Friday, April 19, 2024
Advertisement

गोवा के 2 कांग्रेस विधायकों ने छोड़ी पार्टी, BJP में हो रहे हैं शामिल

दोनो नेताओं ने आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुलाकात की और मुलाकात के बाद सुभाष शिरोडकर ने कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: October 16, 2018 13:41 IST
2 Goa Congress legislators left party and joining BJP- India TV Hindi
2 Goa Congress legislators left party and joining BJP

नई दिल्ली। गोवा से कांग्रेस के लिए खराब खबर आ रही है, कांग्रेस के दो विधायकों ने पार्टी और विधानसभा की सदस्यता के त्यागपत्र दे दिया है। गोवा विधानसभाध्यक्ष प्रमोद सावंत ने बताया कि गोवा कांग्रेस के विधायक सुभाष शिरोडकर और दयानंद सोप्ते ने राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है।

दोनो नेताओं ने आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुलाकात की और मुलाकात के बाद सुभाष शिरोडकर ने कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में कांग्रेस के और 2-3 विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं। दूसरे दयानंद सोप्ते ने 2017 के गोवा विधानसभा चुनावों में उस समय गोवा के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता लक्ष्मिकांत पारसेकर को हराया था।

पिछले कुछ समय से गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का स्वास्थ्य खराब चल रहा है और विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री के अस्वस्थ होने की वजह से सरकारी काम ठप्प पड़ गए हैं। इस वजह से राज्य में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।

कांग्रेस के गोवा विधानसभा में 16 विधायक थे लेकिन 2 विधायकों के इस्तीफे के बाद उनकी संख्या घटकर अब 14 रह गई है। सहयोगी दलों के साथ सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी के भी गोवा विधानसभा में अभी 14 विधायक हैं।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement