Friday, April 19, 2024
Advertisement

केरल: प्रोफ़ेसर का विवादित बयान, कहा-जीन्स-शर्ट पहनने वाली महिलाएं ट्रांसजेंडरों को जन्म देंगी

उन्होंने कहा कि केरल में छह लाख से अधिक ट्रांसजेंडर हैं। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के माता पिता अच्छे चरित्र के नहीं होते हैं वे “आटिज्म और सेरेब्रल पाल्सी( प्रमस्तिष्क पक्षाघात) से पीड़ित होते हैं।“

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: April 05, 2018 10:17 IST
 'Women who wear jeans give birth to transgenders', says Kerala Professor- India TV Hindi
केरल: प्रोफ़ेसर का विवादित बयान, कहा-जीन्स-शर्ट पहनने वाली महिलाएं ट्रांसजेंडरों को जन्म देंगी  

कासरगोड (तिरूवनंतपुरम): केरल के एक कालेज के प्रोफेसर ने  यह टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया कि जीन्स और शर्ट पहनने वाली महिलाएं ट्रांसजेंडरों को जन्म देंगी। राज्य सरकार ने कहा है कि उसने प्रोफेसर रजित कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने और उन्हें स्कूलों तथा कालेजों में सरकार द्वारा प्रायोजित जागरूकता कक्षाओं से दूर रखने का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक बयान में कहा, ‘‘ रजित कुमार ने अब तक अपना विवादित बयान वापस नहीं लिया है। सरकार उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने पर विचार कर रही है।“

उन्होंने कहा, ‘‘वह अंधविश्वास को बढावा दे रहे हैं और लगातार महिला विरोधी टिप्पणियां कर रहे हैं।“ कलाडी के श्री संकर संस्कृत विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर कुमार ने कसारगोड में छात्रों के लिए एक जागरूकता कक्षा के दौरान कथित रूप से कहा कि जीन्स, शर्ट पहनने वाली तथा पुरुषों की तरह कपड़े पहनने वाली महिलाएं “ट्रांसजेंडरों को जन्म देंगी।“

उन्होंने कहा कि केरल में छह लाख से अधिक ट्रांसजेंडर हैं। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के माता पिता अच्छे चरित्र के नहीं होते हैं वे “आटिज्म और सेरेब्रल पाल्सी( प्रमस्तिष्क पक्षाघात) से पीड़ित होते हैं।“ इससे पहले भी राजधानी के एक महिला कॉलेज में भी छात्राओं के खिलाफ टिप्पणी की थी। इसके बाद कार्यक्रम में उनके खिलाफ एक छात्रा ने नारे लगाए थे और विरोध में वाकआउट कर गई थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement