Friday, April 19, 2024
Advertisement

महिला ने एनडीआरएफ की बचाव नौका पर बच्ची को दिया जन्म

बिहार के उत्तरी हिस्से में आयी बाढ़ में राहत एवं बचाव में जुटे राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की नौवीं वाहिनी की एक बचाव नौका पर शनिवार को एक गर्भवती महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 21, 2019 22:39 IST
bihar flood- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रतिकात्मक तस्वीर

पटना। बिहार के उत्तरी हिस्से में आयी बाढ़ में राहत एवं बचाव में जुटे राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की नौवीं वाहिनी की एक बचाव नौका पर शनिवार को एक गर्भवती महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया।

एनडीआरएफ की नौवीं वाहिनी के कमान्डेंट विजय सिन्हा ने रविवार को बताया, ‘‘महिला का नाम सबीना खातून (41 वर्ष) है। वह बाढ़ प्रभावित पूर्वी चंपारण के बंजरिया प्रखण्ड के गोबरी गाँव निवासी नासिर आलम की पत्नी हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रसव वेदना से परेशान महिला को उसके परिजन नजदीक के बंजरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। इसकी सूचना पूर्वी चंपारण में तैनात एनडीआरएफ टीम कमाण्डर निरीक्षक महेन्द्र सिंह धामी को मिली।

उन्होंने बताया, ‘‘टीम कमाण्डर के निर्देश पर एनडीआरएफ बचावकर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के साथ तुरन्त गोबरी गाँव पहुँचे। प्रसव पीड़ित महिला को उनके परिजन तथा 'आशा' कर्मचारी एनडीआरएफ की नौका से बंजरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जा रहे थे तभी गर्भवती महिला की प्रसव वेदना बढ़ने पर नौका में ही सफल एवं सुरक्षित प्रसव करा लिया गया।’’

सिन्हा ने बताया, ‘‘महिला और नवजात शिशु दोनों स्वस्थ्य हैं और उन्हें एम्बुलेन्स की मदद से बंजरिया स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवा दिया गया है।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement