Friday, April 26, 2024
Advertisement

उत्तर भारत में बदला मौसम, राजस्थान में आंधी-तूफान से 10 लोगों की मौत, दिल्ली में भी तेज हवा के साथ बारिश

देश की राजधानी दिल्ली में भी शाम को तेज हवाएं चलीं। आंधी और बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अचानक हुई बारिश की वजह से लोगों को खासी दिक्कतें हुईं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 02, 2018 23:59 IST
Squall, dust storm followed by heavy rain lash Delhi- India TV Hindi
Image Source : ANI Squall, dust storm followed by heavy rain lash Delhi

नई दिल्ली: आज उत्तर भारत में अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया। राजस्थान में आंधी तूफान से 10 लोगों की मौत की खबर है। भरतपुर में 6, धौलपुर में 2 और अलवर में 2 लोगों की मौत की खबर है। उत्तराखंड के कई इलाकों में जबरदस्त बारिश हुई और कई जगह बादल फटने की खबरें भी आईं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी शाम को तेज हवाएं चलीं। आंधी और बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अचानक हुई बारिश की वजह से लोगों को खासी दिक्कतें हुईं। दिल्ली में कई जगह पानी भरने से लंबा जाम लग गया।कई जगह ट्रैफिक पर असर पड़ा।

​दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद समेत एनसीआर के इलाकों में धूल भरी आंधी चली जिसकी वजह से दिन में ही अंधेरा छा गया। तेज हवाओं की वजह से कई जगह पेड़ भी गिर गए। नजफगढ़ रोड पर गांव बामनोली के पास आंधी के कारण पेड़ गिर गया, जिससे लोगों को परेशानी हुई। हालांकि, जिस समय ये घटना हुई वहां से कोई गुजर नहीं रहा था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हरियाणा के नारनौल में बारिश के साथ ओले भी पड़े हैं। वैसे इस बारिश की वजह से दिल्ली में गर्मी से जूझ रहे लोगों को थोडी राहत जरूर मिली है।

मौसम विभाग ने कहा कि शाम पौने पांच बजे राजधानी दिल्ली में तेज हवाएं चलीं जिसकी रफ्तार 59 किलोमीटर प्रति घंटा थी । संसद मार्ग , लाजपत नगर और द्वारका समेत शहर के कुछ हिस्सों में बारिश शाम 7.40 बजे शुरू हुई। शहर में अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। 

मौसम विभाग ने कल भी बारिश होने की संभावना के साथ आसमान में बादल छाये रहने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार, ‘‘ अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश : 36 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।’’ कल अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश : 37.6 और 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement