Thursday, May 02, 2024
Advertisement

दिल्‍ली आ रही सीमांचल एक्‍सप्रेस के 9 डिब्‍बे पटरी से उतरेे, देखिए हादसे की तस्‍वीरें

बिहार के हाजीपुर में रविवार तड़के बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। जोगबनी से दिल्ली आ रही 12487 सीमांचल एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 03, 2019 20:06 IST
Seemanchal Express- India TV Hindi
Image Source : ANI Seemanchal Express

बिहार के हाजीपुर में रविवार तड़के बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। जोगबनी से दिल्‍ली आ रही 12487 सीमांचल एक्‍सप्रेस के 9 डिब्‍बे पटरी से उतर गए। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में 9 यात्रियों की मौत हो गई। इस आंकड़े में और भी वृद्धि हो सकती है। हालांकि प्रशासन की ओर से फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की गई है। 

Seemanchal Express

Seemanchal Express

रेल मंत्रालय के अनुसार मौके पर राहत एवं बचाव का काम शुर कर दिया गया है। रेलवे ने तीन हेल्‍प लाइन नंबर भी जारी किए हैं। घायल यात्रियों की सूचना पटना -06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234 सोनपुर 06158221645 हाजीपुर 06224272230 बरौनी 06279232222 स्‍टेशनों से प्राप्‍त कर सकते हैं। 

Seemanchal Express

Seemanchal Express

राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुख जताते हुए अधिकारियों को यात्रियों तक हर जरूरी मदद पहुंचाने का आदेश दिया है। 

Seemanchal Express

Seemanchal Express

एडीजी पीआर रेलवे स्मिता वत्‍स के अनुसार राहत बचाव टीम मौके पर पहुंच चुकी है। घायल यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया है। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार आज सुबह 3.58 बजे जब ट्रेन हाजीपुर के निकट सहदयी बुजुर्ग से गुजर रही थी, तभी एक तेज धमाके के साथ ट्रेन पटरी से उतर गई। 

हेल्‍प लाइन नंबर 

पटना -06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234 

सोनपुर 06158221645 

हाजीपुर 06224272230 

बरौनी 0627923222

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement