Thursday, April 18, 2024
Advertisement

इस साल नहीं पड़ेगी कड़कड़ाने वाली सर्दी, भारतीय मौसम पर रहेगा अल नीनो का असर: मौसम विभाग

मौसम विभाग के अनुसार भारत में पिछले सालों की तुलना में इस साल सर्दी का थोड़ा कम असर देखने को मिल सकता है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 21, 2018 11:48 IST
Winter will be warmer this year- India TV Hindi
Winter will be warmer this year

नई दिल्ली। इस साल कड़कड़ाने वाली सर्दी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए निराशाजनक खबर है। मौसम विभाग के अनुसार भारत में पिछले सालों की तुलना में इस साल सर्दी का थोड़ा कम असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने अगले कुछ महीनों में प्रशांत महासागर में अल नीनो की मौजूदगी के मद्देनजर यह आशंका जतायी है। 

विभाग ने प्रशांत महासागर में अल नीनो का प्रभाव दक्षिण में भूमध्य तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ने की आशंका के मद्देनजर इसका असर भारत में अगले दो से तीन महीनों के दौरान दिखने का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विज्ञानिकों के मुताबिक, अल नीनो के प्रभाव से समुद्री सतह का तापमान बढ़ने लगता है। इसका प्रभाव तटीय इलाकों में गर्मी में इजाफे के रूप में दिखता है। 

विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अरब सागर और प्रशांत महासागर में अल नीनो की मौजूदगी का प्रभाव भारत में सर्दी के दौरान तुलनात्मक रूप से तापमान में कम गिरावट के रुप में दिख सकता है। उन्होंने बताया कि समुद्री जल के तापमान में इजाफे के लिये जिम्मेदार अल नीनो का असर धीरे धीरे अरब सागर की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग द्वारा जारी एक बयान में भी अल नीनो के भारत में इस साल सर्दी के मौसम पर पड़ने वाले प्रभाव को स्वीकार करते हुये कहा गया है कि फिलहाल यह हिंद महासागर से भूमध्य रेखीय क्षेत्रों की ओर अग्रसर है। 

अधिकारी ने बताया कि भारत के उत्तरी राज्यों में सर्दी के दौरान जनवरी माह में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश का संक्षिप्त दौर देखने को मिलता है। यह बारिश तापमान में गिरावट की मूल वजह बनती है, लेकिन इस साल अल नीनो के संभावित प्रभाव को देखते हुये पश्चिमी विक्षोभ पर भी असर पड़ सकता है। इसकी वजह से सामान्य तौर पर होने वाली बारिश में कमी, तापमान में गिरावट को रोकने वाली साबित हो सकती है जिसका असर कम सर्दी के रूप में देखने को मिल सकता है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement