Friday, March 29, 2024
Advertisement

CBI ने यौन उत्पीड़न के आरोपी बाबा वीरेंद्र दीक्षित के खिलाफ 3 मामले दर्ज किए

केंद्रीय जांच ब्यूरो(CBI) ने यौन उत्पीड़न के आरोपी बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के खिलाफ बुधवार को तीन मामले दर्ज किए। दीक्षित पर कई महिलाओं और नाबालिग लड़कियों को अपने आश्रम में बंधक बनाए जाने का आरोप है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 03, 2018 21:20 IST
Virendra Dixit- India TV Hindi
Virendra Dixit

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो(CBI) ने यौन उत्पीड़न के आरोपी बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के खिलाफ बुधवार को तीन मामले दर्ज किए। दीक्षित पर कई महिलाओं और नाबालिग लड़कियों को अपने आश्रम में बंधक बनाए जाने का आरोप है। CBI ने 22 दिसंबर को दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह मामला अपने हाथ में ले लिया था। हाईकोर्ट ने सीबीआई को दीक्षित की तलाश करने के आदेश दिए थे, जो उत्तर दिल्ली के रोहिणी व अन्य जगहों में अपने आध्यात्मिक विश्वविद्यालय आश्रम में कथित रूप से महिलाओं और नाबालिग लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोपी है।

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, "हमने दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए हैं।" एक पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सीबीआई ने एक टीम का गठन किया है, जो कथित रूप से दीक्षित पर लगे यौन उत्पीड़न व महिलाओं और नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाए जाने की जांच करेगी।

बाबा वीरेंद्र दीक्षित के कारनामे का सच पिछले वर्ष दिसंबर में सामने आया, जब उनके आश्रम से करीब 100 महिलाओं और नाबालिग लड़कियों को छुड़ाया गया। इन सभी को दरवाजे की पीछे बंद रखा गया था। दिल्ली पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से ही वह लापता है। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को जांच के आदेश दिए थे और कहा था कि रोहिणी स्थित आश्रम और इसके सदस्यों पर लगभग 10 एफआईआर होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करने पर 'पुलिस पर कोई विश्वास नहीं है।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement