Saturday, April 27, 2024
Advertisement

दार्जलिंग में फिर भड़की हिंसा, GJM और TMC समर्थकों के बीच झड़प

कई दिनों की शांति के बाद दार्जलिंग में फिर हिंसा भड़क उठी। दार्जलिंग के मिरिक में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा और तृणमूल समर्थकों के बीच झड़प हुई।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 18, 2017 23:14 IST
darjeeling- India TV Hindi
darjeeling

दार्जिलिंग: कई दिनों की शांति के बाद दार्जलिंग में फिर हिंसा भड़क उठी। दार्जलिंग के मिरिक में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा और तृणमूल समर्थकों के बीच झड़प हुई। झड़प को काबू में करने के लिए पुलिस और जॉइंट फोर्सेज ने बल प्रयोग किया। इस दौरान सुरक्षाबलों की तरफ से आंसू गैस के गोले छोड़े।

उधर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने दावा किया है कि पुलिस की तरफ से फायरिंग की गई। जसमें उसके एक समर्थक की मौत हो गई है। उधर हंगामे के दौरान सीआरपीएफ की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। तोड़फोड़ और हंगामे में 2 जवान घायल हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मिरिक उप संभाग में गोरखालैंड समर्थकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और पुलिस पर पेट्रोल बम और शीशे की बोतलें फेंकीं। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उनपर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने आरोप लगाया है कि कल रात मिरिक में पुलिस की गोलीबारी में उसके एक समर्थक अशोक तमांग की मौत हो गयी और एक दूसरा व्यक्ति घायल हो गया।

हालांकि पुलिस ने आरोप से इनकार किया। जीजेएम ने मिरिक में तमांग के शव के साथ एक रैली निकाली। जीजेएम कार्यकर्ताओं और दूसरे स्थानीय दलों ने अलग राज्य की मांग को लेकर यहां जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय के बाहर धरना दिया। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement