Thursday, April 25, 2024
Advertisement

4000 करोड़ रुपए चुकाने को तैयार माल्या, बैकों को दिया प्रपोजल

7 बैकों से करीब 9000 करोड़ रुपये कर्ज लेकर वापस न करने का आरोप में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या सितंबर तक बैंकों का 4000 करोड़ रुपये चुकाने को तैयार हैं। माल्या

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: March 30, 2016 13:55 IST
vijay mallya- India TV Hindi
vijay mallya

नई दिल्ली: 17 बैकों से करीब 9000 करोड़ रुपये कर्ज लेकर वापस न करने का आरोप में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या सितंबर तक बैंकों का 4000 करोड़ रुपये चुकाने को तैयार हैं। माल्या के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताते हुए कहा कि माल्या ने मंगलवार को ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैंकों से बात की है।

न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ और रोहिंगटन एफ. नरीमन की पीठ से यह भी बताया गया है कि माल्या ने पेशकश की है कि यदि उन्हें बहुराष्ट्रीय कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक के खिलाफ किए गए मुकदमे में जीत मिलती है तो वह उससे हासिल होने वाली 2,000 करोड़ रुपये की राशि देने को तैयार हैं। माल्या के वकील ने अदालत से कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के मुख्य महाप्रबंधक को सितंबर तक 4,000 करोड़ रुपये का भुगतान करने का प्रस्ताव पेश किया गया है।

मामले की अगली सुनवाई 7 अप्रैल को होगी। साथ ही बैंकों से इस प्रपोजल पर सुप्रीम कोर्ट ने एक हफ्ते में जवाब मांगा है।

SBI ने अदालत से कहा कि माल्या के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए उसे एक सप्ताह का समय चाहिए। बैंक ने यह भी कहा कि 2013 में उसने एक मुकदमा दाखिल कर 6,903 करोड़ रुपये और भुगतान किए जाने की तिथि तक उस पर ब्याज की मांग की थी।

अदालत द्वारा बैंक से माल्या के मौजूदा ठिकानों के बारे में पूछे जाने पर बैंक ने कहा कि माल्या अब भी विदेश में हैं और भारत से लंदन जाने के बाद उन्होंने बैंक के अधिकारियों के साथ दो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दो मुलाकातें की हैं।

मीडियो को मिला सुप्रीम कोर्ट का साथ:

माल्या के वकील ने मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि मामले को सुलझाने में मीडिया की वजह से भी दिक्कतें आ रही हैं, जिस पर जस्टिस कूरियन ने कहा, 'मीडिया जनहित में काम रहा है। मीडिया सिर्फ इस बात पर रुचि ले रहा है कि पैसे वापस आएं।'

माल्या के वकीलों ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट में प्रपोजल की कॉपी सील कवर में दे रहे हैं, क्योंकि मीडिया हाइप की वजह से यह पब्लिक इंटरेस्ट का विषय हो गया है। इस पर जस्टिस कूरियन ने कहा कि मीडिया का कोई इंटरेस्ट नहीं है सिवाय इसके कि बैंकों का पैसा वापस मिल जाए।

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी पूछा कि विजय माल्या भारत कब लौट रहे हैं?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement