Friday, March 29, 2024
Advertisement

पांडिचेरी में किरण बेदी और एआईएडीएमके विधायक के बीच जमकर हुई कहासुनी, देखिए वीडियो

अपने तेज-तर्रार रवैये के लिए प्रसिद्ध पूर्व आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में पांडिचेरी की उपराज्‍यपाल किरण बेदी की आज एक स्‍थानीय विधायक से कहासुनी हो गई।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 02, 2018 19:03 IST
Kiran Bedi- India TV Hindi
Kiran Bedi

अपने तेज-तर्रार रवैये के लिए प्रसिद्ध पूर्व आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में पांडिचेरी की उपराज्‍यपाल किरण बेदी की आज एक स्‍थानीय विधायक से कहासुनी हो गई। महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान उपराज्‍यपाल किरण बेदी मुख्‍य अतिथि के रूप में मौजूद थी। यहां पर बड़ी संख्‍या में विधायक एवं राजनीतिक दलों के लोग उपस्थि‍त थे।

इसी पॉण्‍डिचेरी में विपक्षी दल एआईएडीएमके के विधायक ए अन्‍बालागन भाषण देने मंच पर पहुंचे। अन्‍बालागन के भाषण के दौरान ही किरण बेदी किसी बात को लेकर भड़क गईं। मंच पर भी एआईए‍डीएमके विधायक और उपराज्‍यपाल किरण बेदी के बीच जमकर बहस हुई।

उपराज्‍यपाल और विधायक के बीच कहासुनी के बीच कई विधायक बीच बचाव के लिए भी पहुंचे। जिस पर झल्‍लाते हुए अन्‍बालागन अपना भाषण बीच में ही छोड़कर मंच से चले गए।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद एआईएडीएमके के विधायक ए अंबालागन ने किरण वेदी के बारे में कहा कि वह विकास की राह में रोड़ा बनी हुई हैं, उन्हें अपना व्यवहार बदलने की जरूरत है, विधायक ने कहा कि यहां सब काम गैर-लोकतांत्रिक तरीके से किए जा रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement