Thursday, April 18, 2024
Advertisement

UPSC ने परीक्षार्थयिों के लिए निर्देश जारी कर ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को कहा

यूपीएससी ने अपने हालिया सलाह में कहा है, अंतिम क्षणों की भाग-दौड़ से बचने के लिए परीक्षार्थयिों को ई-एडमिटे कार्ड डाउनलोड करने और पहले से ही महत्वपूर्ण निर्देशों से भिज्ञो होने की सलाह दी जाती है।

Bhasha Bhasha
Published on: June 13, 2017 14:44 IST
UPSC- India TV Hindi
UPSC

नयी दिल्ली: यूपीएससी ने रविवार को होने वाली सिविल सेवा के प्रारंभिक परीक्षा के वास्ते अंतिम क्षणों में भाग-दौड़ से बचने के लिए पहले ही ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को कहा है। संघ लोकसेवा आयोग ने पिछले कुछ सालों से कागज वाला एडमिट कार्ड जारी करना बंद कर दिया है और परीक्षार्थयिों को अब इसके वेबसाइट से इसे डाउनलोड करना पड़ता है। ये भी पढ़ें: कैसे होता है भारत में राष्ट्रपति चुनाव, किसका है पलड़ा भारी, पढ़िए...

यूपीएससी ने अपने हालिया सलाह में कहा है, अंतिम क्षणों की भाग-दौड़ से बचने के लिए परीक्षार्थयिों को ई-एडमिटे कार्ड डाउनलोड करने और पहले से ही महत्वपूर्ण निर्देशों से भिज्ञो होने की सलाह दी जाती है। परीक्षार्थयिों से ई-एडमिट कार्ड सावधानीपूर्वक जांच करने और अगर कोई विसंगतियां है तो इसे यूपीएससी के नोटिस में तत्काल लाने को कहा गया है।

इसमें बताया गया है कि परीक्षार्थयिों को ध्यान रखना चाहिए कि इनकोडिंग में विसंगति या ओएमआर उार पत्र में विशेषकर क्रमांक भरने और टेस्ट बुकलेट सीरिज कोड विवरण भरने में कोई चूक पायी जाती है तो इसे रद्द किया जा सकता है। यूपीएससी ने परीक्षार्थयिों से परीक्षा केन्द्र पर कोई भी महंगा सामान नहीं लाने की भी अपील की है।

ये भी पढ़ें: भारत में है दुनिया का दूसरा बरमूडा, ले चुका है कई जान...

आखिर भारत में इसे क्यों कहा जाता है ‘उड़ता ताबूत’?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement