Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

पत्नी की ओर से निवेश में अनियमितता की रिपोर्ट गलत: CBI के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव

राव ने यह बयान उन मीडिया रिपोर्टों के बाद दिया है, जिसमें उनकी पत्नी पर मार्च 2011 में एंजेला मर्क टाइल प्राइवेट लिमिटेड (एएमपीएल) से 25 लाख रुपये ऋण लेने का आरोप है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: October 30, 2018 23:14 IST
Interim CBI chief Nageswara Rao- India TV Hindi
Interim CBI chief Nageswara Rao

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अंतरिम निदेशक एम. नागेश्वर राव ने मंगलवार को उन मीडिया रिपोर्टों को 'गलत और असत्य' करार दिया, जिसमें उनकी पत्नी द्वारा एक निजी कंपनी में निवेश में अनियमितता बरतने के आरोप लगाए गए हैं। ओडिशा से 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी राव ने एक हस्ताक्षरित बयान में कहा कि उनके और उनकी पत्नी मनेम संध्या की ओर से किए गए लेन-देन और निवेश की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है और वार्षिक संपत्ति रिटर्न में इस सबका जिक्र किया गया है।

राव ने यह बयान उन मीडिया रिपोर्टों के बाद दिया है, जिसमें उनकी पत्नी पर मार्च 2011 में एंजेला मर्क टाइल प्राइवेट लिमिटेड (एएमपीएल) से 25 लाख रुपये ऋण लेने का आरोप है। यह जानकारी रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के रिकॉर्ड से मिली है। राव ने हालांकि इन सभी रिपोर्टों को खारिज कर दिया है।

राव ने कहा, "2010 में, मेरी पत्नी ने हमारे दोस्त प्रवीण अग्रवाल से आंध्र प्रदेश के गुंटुर में एक अचल संपत्ति खरीदने के लिए 25 लाख रुपये का ऋण लिया था।" उन्होंने कहा कि यह संपत्ति उनके गुंटुर में एक रिश्तेदार के. रत्ना ने संयुक्त रूप से खरीदी थी। उन्होंने कहा कि 2011 में, उनकी पत्नी ने कृषि संपत्ति के रूप में 5.12 एकड़ भूमि 30.72 लाख रुपये में बेची। दो महीने बाद उसने 6.05 एकड़ भूमि को 27.90 लाख रुपये में बेच दी। इस प्रकार 2011 में बेची गई भूमि से कुल 58.62 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई।

राव ने कहा, "इसके साथ और निजी बचत से जमा 1.38 लाख रुपये मिलाकर 2011 में एएमपीएल को 60 लाख रुपये भेजा गया, जिसने ऋण राशि को काटकर 35 लाख रुपये निवेश के रूप में रख लिए।" उन्होंने कहा, "इसलिए किसी भी बेहिसाबी पैसे का सवाल ही नहीं उठना चाहिए। मैं सभी रिपोर्टों को खारिज करता हूं, क्योंकि सभी असत्य और गलत हैं।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement