Friday, March 29, 2024
Advertisement

मप्र: मुरैना में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर बदमाशों ने लगाई आग

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में शरारती तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को जलाने की कोशिश की। इस कोशिश में प्रतिमा में बना चश्मा क्षतिग्रस्त हुआ है

IANS Reported by: IANS
Updated on: October 31, 2017 19:48 IST
mahatma gandhi statue- India TV Hindi
mahatma gandhi statue

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में शरारती तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को जलाने की कोशिश की। इस कोशिश में प्रतिमा में बना चश्मा क्षतिग्रस्त हुआ है और संगमरमर की बनी प्रतिमा का काफी हिस्सा काला पड़ गया है।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात को किसी असामाजिक तत्व ने जौरा थाने के गांधी पार्क में स्थित गांधी प्रतिमा से छेड़छाड़ की। प्रतिमा के गले में पड़े जनेऊ को आग लगा दी, जिसकी लपटों से चश्मा पूरी तरह पिघल गया और प्रतिमा भी कुछ काली पड़ गई।

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि यह काम किसी शरारती तत्व का है, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जौरा के गांधी पार्क में लगी इस प्रतिमा का चश्मा पूरी तरह पिघल गया है। माथे व चेहरे को काफी बदरंग कर दिया है। इस घटना से गांधीवादियों में रोष है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement