Friday, March 29, 2024
Advertisement

भूलकर भी न लें इन 24 विश्वविद्यालयों में दाखिला, यूजीसी ने जारी की चेतावनी

यूजीसी ने उन छात्रों को भी सावधान किया है जो इस समय स्नातक कर रहे हैं। उसका कहना है कि छात्रों को दाखिले से पहले विश्‍वविद्यालय की मान्‍यता के बारे में मालूम कर लेना चाहिए। इसे यूजीसी की साइट https://ugc.ac.in/privatuniversity.aspx पर भी चेक किया जा सकता है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 25, 2018 7:07 IST
UGC Releases List of 24 'Self-styled' Fake Universities- India TV Hindi
भूलकर भी न लें इन 24 विश्वविद्यालयों में दाखिला, यूजीसी ने जारी की चेतावनी  

नयी दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 24 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है जिनमें आठ राष्ट्रीय राजधानी में हैं। आयोग द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है, ‘‘विद्यार्थियों एवं आम लोगों को सूचित किया जाता है कि फिलहाल देश के विभिन्न हिस्सों में 24 स्वयंभू और गैर पंजीकृत संस्थान यूजीसी अधिनियनम का उल्लंघन करके चल रहे हैं।’’ आयोग ने कहा, ‘‘इन विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया गया है और उन्हें कोई डिग्री प्रदान करने का हक नहीं है।’’

दिल्ली में फर्जी विश्वविद्यालय कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी, यूनाईटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, वोकेशनल यूनिवर्सिटी, एडीआर-सेंट्रिक जूरिडिकल यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ सांइस एंड इंजीनियरिंग, विश्वकर्मा ओपेन यूनिवर्सिटी फोर सेल्फ इम्प्लॉयमेंट, आध्यात्मिक विश्वविद्यालय और वाराणसीय संस्कृत विश्वविद्यालय हैं।

अन्य फर्जी विश्वविद्यालय पांडिचेरी, अलीगढ़, बिहार, राउरकेला, ओड़िशा, कानपुर, प्रतापगढ़, मथुरा, नागपुर, केरल, कर्नाटक, इलाहाबाद में हैं। ये फर्जी विश्वविद्यालय हैं....

1.कमर्शियल यूनिवर्सिटी लि.दरियागंज, दिल्ली

2.यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी दिल्ली
3.वोकेशनल यूनिवर्सिटी दिल्ली
4.एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, नई दिल्ली
5.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली
6.विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्प्लाइमेंट रोजगार सेवासदन, नई दिल्ली
7.आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्प्रीच्युअल यूनिवर्सिटी), नई दिल्ली
8.बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, बेलगाम कर्नाटक
9.सेंट जॉन विश्वविद्यालय, कृष्णटम केरल
10.राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी नागपुर
11.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन कोलकाता
12.इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, कोलकाता
13.महिला ग्राम विद्यापीठ/विश्वविद्यालय (वीमेन्स यूनिवर्सिटी), प्रयाग, इलाहाबाद यूपी
14.मैथिली विश्वविद्यालय/यूनिवर्सिटी, दरभंगा बिहार
15.वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी (यूपी)/जगतपुरी, दिल्ली
16.गांधी हिन्दी विद्यापीठ, प्रयाग इलाहाबाद
17.नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होमियोपैथी, कानपुर यूपी
18.नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अचलताल अलीगढ़ यूपी
19.उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय कोसीकला मथुरा यूपी
20.महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़ यूपी
21. इन्द्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंस्टीट्यूशनल एरिया, खोड़ा, माकनपुर, नोएडा
22.नव भारत शिक्षा परिषद अन्नपूर्णा भवन, शक्तिनगर राउरकेला
23.नार्थ ओडीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, उड़ीसा
24.स्री बोधी एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, पुडुचेरी

यूजीसी ने उन छात्रों को भी सावधान किया है जो इस समय स्नातक कर रहे हैं। उसका कहना है कि छात्रों को दाखिले से पहले विश्‍वविद्यालय की मान्‍यता के बारे में मालूम कर लेना चाहिए। इसे यूजीसी की साइट https://ugc.ac.in/privatuniversity.aspx पर भी चेक किया जा सकता है, जहां सभी प्राइवेट यूनिवर्सिटी का ब्‍योरा दिया गया है। इसमें किस राज्‍य में कौन सा विश्‍वविद्यालय फर्जी है या कमिशन की शर्तों का उल्‍लंघन कर रहा है उसका पूरा ब्‍योरा दिया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement