Friday, March 29, 2024
Advertisement

पूर्वी सीरिया में आईएस ने किया मिसाइल से हमला, दो ब्रिटिश सैनिक घायल

पूर्वी सीरिया में शनिवार को इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा किए गए एक मिसाइल हमले में दो ब्रिटिश सैनिक घायल हो गए।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 06, 2019 10:53 IST
british soldier- India TV Hindi
british soldier

पूर्वी सीरिया में शनिवार को इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा किए गए एक मिसाइल हमले में दो ब्रिटिश सैनिक घायल हो गए। ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि ये दोनों ब्रिटिश सैनिक अमेरिकी नेतृत्व वाले जिहाद विरोधी अंतरराष्ट्रीय गठबंधन का हिस्सा हैं। 

ऑब्जर्वेटरी के निदेशक रमी अब्देल ने ‘एएफपी’ से कहा, ‘‘दोनों सैनिकों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से ले जाया गया है।’’ इस बीच, एजोर प्रांत के अल-शफा गांव में हुए हमले में ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज’ (एसडीएफ) के एक कुर्द लड़ाके की मौत डेर हो गई। यूफ्रेट्स नदी के किनारे घाटी पर बसा यह क्षेत्र आईएस के कब्जे वाले कुछ आखिरी स्थानों में से एक है। 

आईएस के खिलाफ लड़ने वाले ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज’ (एसडीएफ) गठबंधन में कुर्द लड़ाकों की संख्या सबसे अधिक है। अमेरिका सहित कई पश्चिमी देश इसके समर्थक हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement