Thursday, April 25, 2024
Advertisement

दो ‘एओसी इन सी’ ने मिराज फॉर्मेशन में भाग लिया, धनोआ ने इसे दुर्लभ बताया

करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने के अवसर पर यहां वायुसेना स्टेशन में ‘एअर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ’ रैंक के वायुसेना के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को पांच मिराज 2000 विमानों की फॉर्मेशन के रूप में उड़ान भरी। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: June 24, 2019 22:34 IST
airforce- India TV Hindi
Image Source : PTI दो ‘एओसी इन सी’ ने मिराज फॉर्मेशन में भाग लिया

ग्वालियर। करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने के अवसर पर यहां वायुसेना स्टेशन में ‘एअर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ’ रैंक के वायुसेना के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को पांच मिराज 2000 विमानों की फॉर्मेशन के रूप में उड़ान भरी। ग्वालियर वायुसेना स्टेशन में शानदार फ्लाई पास्ट का आयोजन हुआ जिसमें मिराज 2000 के अलावा मिग-21, जगुआर विमानों तथा एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टरों (एएलएच) ने भी हिस्सा लिया।

वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने ‘एओसी इन सी’ रैंक के अधिकारियों के उड़ान भरने को दुर्लभ अवसर करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘वायुसेना प्रमुख के रूप में मुझे इस बात पर अत्यंत गर्व है कि मेरे दो ‘एओसी इन सी’ ने आज की फॉर्मेशन में उड़ान भरी। मुझे लगता है कि मुझे वापस जाने और यह पड़ताल करने की आवश्यकता है कि क्या यह पहली बार है जब छह स्टार फॉर्मेशन का हिस्सा बने हैं।’’ वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एओसी इन सी तीन स्टार वाला अधिकारी होता है। 

Latest India News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement