Saturday, April 20, 2024
Advertisement

राहुल गांधी को नितिन गडकरी का जवाब, कहा- 'मेरी हिम्मत के लिए मुझे आपके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं, दोबारा पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी

राहुल गांधी के ट्वीटर पर तंज कसे जाने का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीटर पर ही जवाब दिया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 04, 2019 19:36 IST
राहुल गांधी के ट्वीटर...- India TV Hindi
Image Source : PTI राहुल गांधी के ट्वीटर पर तंज कसे जाने का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीटर पर ही जवाब दिया।

नई दिल्ली: राहुल गांधी के ट्वीटर पर तंज कसे जाने का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीटर पर ही जवाब दिया। नितिन गडकरी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ‘हमारे और कांग्रेस के DNA में यही अंतर है कि हम लोकतंत्र और संवैधानिक सस्थाओं पर विश्वास करते हैं। आपके (कांग्रेस) ये पैंतरे चल नहीं रहे।’ ट्वीट में केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि ‘मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे और हम मजबूती के साथ देश को आगे बढ़ाएंगे। लेकिन,आप भविष्य में समझदारी और जिम्मेदारी के साथ बर्ताव करेंगे ये उम्मीद करता हूं।’

दरअसल, राहुल गांधी ने एक वेबसाइट की खबर को शेयर करते हुए ट्वीट कर नितिन गडकरी को कहा था कि ‘BJP में सिर्फ आप ही हैं जिसमें कुछ गस्ट (Guts) हैं।’ इसके साथ ही राहुल गांधी ने उनसे राफेल और अनिल अंबानी, किसानों की परेशानी और संस्थानों के विनाश पर कमेंट करने के लिए कहा था। जिसका जवाब केंद्रीय मंत्री ने ट्वीटर पर ही दिया। उन्होंने कहा कि 'मेरी हिम्मत के लिए मुझे आपके सर्टिफिकेट की जरूरत नही है'

नितिन गडकरी ने एक ट्वीट में लिखा कि ‘आपकी नीतियों ने किसानों को जिस बदतर स्थिति में खड़ा किया उससे उनको बाहर निकालने की ईमानदार कोशिश मोदी कर रहे हैं और हम इसमें कामयाब भी हो रहे है। आप समेत कुछ लोगों को मोदी का प्रधानमंत्री बनना सहन नहीं हो रहा। इसलिए, आपको असहिष्णुता और संवैधानिक संस्थाओं पर हमले का सपना आता है।’

एक दूसरे ट्वीट में गडकरी ने लिखा कि ‘यही मोदी जी और हमारी सरकार की कामयाबी है कि आप को हमला करने के लिए कंधे ढूंढने पड़ रहे हैं। रही बात आपके उठाए गए मुद्दों की तो मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि राफेल में हमारी सरकार ने देश हित सामने रखकर सबसे पारदर्शी व्यवहार किया है।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement