Thursday, April 18, 2024
Advertisement

केरल के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों में किन्नर छात्रों को अब मिलेगा आरक्षण

उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि किन्नरों के लिए आरक्षित सीटों पर नामांकन योग्यता पूरा होने पर ही होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य हाशिए पर चल रहे समूहों को उच्च शिक्षा में बेहतर अवसर उपलब्ध कराना और समाज की मुख्य धारा में लाना है...

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 04, 2018 15:36 IST
Transgender students to get seat reservation in colleges,...- India TV Hindi
Transgender students to get seat reservation in colleges, universities in Kerala

तिरुवनंतपुरम: केरल के विश्वविद्यालयों और मान्यता प्राप्त कॉलेजों में किन्नर छात्रों को अब आरक्षण मिलेगा। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर विश्वविद्यालयों और राज्य के मान्यता प्राप्त कला एवं विज्ञान कॉलेजों में हर पाठ्यक्रम के लिए दो सीट विशेष तौर पर किन्नरों के लिए आरक्षित की हैं।

उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि किन्नरों के लिए आरक्षित सीटों पर नामांकन योग्यता पूरा होने पर ही होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य हाशिए पर चल रहे समूहों को उच्च शिक्षा में बेहतर अवसर उपलब्ध कराना और समाज की मुख्य धारा में लाना है।

आदेश में कहा गया है, ‘‘सामाजिक कारणों से इन छात्रों को या तो पढ़ाई छोड़नी पड़ती है या एक शैक्षणिक वर्ष के बाद दूसरे शैक्षणिक संस्थानों में जाना पड़ता है।’’

माकपा नीत एलडीएफ सरकार ने हाल में ऐसे किन्नरों को आश्रय गृह मुहैया कराने का निर्णय किया था जो राज्य साक्षरता मिशन के तहत शिक्षा कार्यक्रमों में शामिल होना चाहते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement