Thursday, March 28, 2024
Advertisement

भाकपा को DMK से चुनावी चंदा मिला, लेकिन पारदर्शी तरीके से, ब्योरा चुनाव आयोग को देंगे: डी राजा

तमिलनाडु में द्रमुक से वामदलों को चंदे के रूप में 25 करोड़ रुपये मिलने से उपजे विवाद पर भाकपा महासचिव डी राजा ने गुरुवार को कहा कि गठबंधन के सहयोगियों को दी जाने वाली इस तरह की सहायता तमिलनाडु की राजनीति में सामान्य बात है...

PTI Reported by: PTI
Published on: September 26, 2019 18:02 IST
Transfer of funds from DMK done in a transparent manner,...- India TV Hindi
Transfer of funds from DMK done in a transparent manner, will give details to EC: D Raja

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दौरान तमिलनाडु में द्रमुक से वामदलों को चंदे के रूप में 25 करोड़ रुपये मिलने से उपजे विवाद पर भाकपा महासचिव डी राजा ने गुरुवार को कहा कि गठबंधन के सहयोगियों को दी जाने वाली इस तरह की सहायता तमिलनाडु की राजनीति में सामान्य बात है। साथ ही उन्होंने कहा कि चंदे की राशि पारदर्शी तरीके से दी गई और इसका ब्योरा चुनाव आयोग को दिया जाएगा।

राजा ने संवाददाताओं को बताया कि भाकपा को चुनावी चंदे के रूप में द्रमुक से पैसा पारदर्शी तरीके से मिला। इसमें कुछ भी छुपाया नहीं गया है। चुनाव आयोग को द्रमुक द्वारा दिए गए चुनाव खर्च के ब्योरे में इस बात का खुलासा हुआ है कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाकपा को 15 करोड़ रुपये और माकपा को दस करोड़ रुपये दिए थे। द्रमुक और वामदलों ने तमिलनाडु में गठबंधन करके चुनाव लड़ा था।

राजा ने कहा, ‘‘यह सही है कि भाकपा को द्रमुक से पैसा मिला था, यह तमिलनाडु में गठबंधन की राजनीति का हिस्सा है। इसमें कुछ भी अनैतिक नहीं है। पैसे का लेन-देन बैंक के जरिए पारदर्शी तरीके से किया गया। जब हम चुनाव आयोग को पार्टी के चुनाव खर्च का ब्योरा देंगे, तब स्थिति स्वत: स्पष्ट हो जाएगी।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement