Saturday, April 27, 2024
Advertisement

राजस्थान में 87 जजों का तबादला, सलमान के केस की सुनवाई कर रहे जज का भी ट्रांसफर

राजस्थान में बड़े फेरबदल के तहत 87 जजों का तबादला कर दिया गया है। इस तबादले में जोधपुर के सेशंस कोर्ट के जज भी शामिल हैं जो सलमान खान के मामले की सुनवाई कर रहे हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 07, 2018 0:25 IST
Judge trransfer- India TV Hindi
Image Source : INDAITV Judge trransfer

नई दिल्ली: राजस्थान में बड़े फेरबदल के तहत 87 जजों का तबादला कर दिया गया है। इस तबादले में जोधपुर के सेशंस कोर्ट के जज भी शामिल हैं जो सलमान खान के मामले की सुनवाई कर रहे हैं। हालांकि इससे सलमान खान की सुनवाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा। जोधपुर सेशंस कोर्ट के जज आरके जोशी काला हिरण शिकार मामले की सुनवाई कर रहे हैं और उनका तबादला हो गया है। उनकी जगह चंद्र कुमार सोंगरा लेंगे। आपको बता दें कि सलमान की जमानत पर आज 10.30 बजे सुनवाई होनी है।  

आपको बता दें कि 20 साल पुराने काला हिरण शिकार केस में सलमान खान को 5 साल की सजा के साथ10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। हालांकि उनके साथ मौजूद 4 आरोपी कलाकार सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement