Friday, April 19, 2024
Advertisement

वायुसेना के हमले में जैश के टॉप कमांडर मारे गए, भारत सरकार ने की पुष्टि

विदेश मंत्रालय के सचिव विजय गोखले ने बताया कि सूचना मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद और भी कई आतंकी हमलों की साजिश कर रहा था

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 26, 2019 20:18 IST
Top Jaish Commanders killed in Air Force Strike confirms MEA- India TV Hindi
Top Jaish Commanders killed in Air Force Strike confirms MEA

नई दिल्ली। पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमले में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के कई टॉप कमांडर मारे गए हैं, भारत सरकार ने खुद इसकी पुष्टि की है, मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा की गई प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी दी गई है। विदेश मंत्रालय के सचिव विजय गोखले ने बताया कि सूचना मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद और भी कई आतंकी हमलों की साजिश कर रहा था। 

विदेश सचिव ने बताया कि बालाकोट स्थित जैश के आतंकी ठिकाने पर किए गए हमले में बहुत बड़ी संख्या में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, आतंकियों को सिखाने वाले और ऊंचे औहदे वाले कमांडर मारे गए हैं, उन्होंने बताया जिस कैंप पर हमला किया गया है उसे मौलाना युसुफ अजहर उर्फ उस्ताद घौरी चलाता था जो जैश के मुखिया मसूद अजहर का साला है। विदेश सचिव ने बताया कि खूफिया जानकारी मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद भारत में कई आतंकी हमलों की साजिश रच रहा था। 

विदेश सचिव ने यह भी साफ किया कि यह हमला जैश की कैंप को निशाना बनाते हुए किया गया है, इसमें स्थानीय नागरिकों किसी तरह का नुकसान न हो यह भी ध्यान में रखा गया है। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement