Thursday, April 25, 2024
Advertisement

TMC ने उत्तर 24 परगना में अपना वर्चस्व फिर से कायम करने के लिए किए सांगठनिक बदलाव

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने उत्तर 24 परगना में अपना वर्चस्व फिर से कायम करने के लिए शुक्रवार को सांगठनिक बदलाव किए हैं।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: June 21, 2019 23:33 IST
Mamata Banerjee- India TV Hindi
Image Source : PTI Mamata Banerjee

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने उत्तर 24 परगना में अपना वर्चस्व फिर से कायम करने के लिए शुक्रवार को सांगठनिक बदलाव किए हैं। तृणमूल कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष ज्योतिप्रियो मलिक की जिम्मेदारियों में कटौती करते हुए उसे पांच अन्य वरिष्ठ नेताओं को सौंप दिया है। पार्टी नेतृत्व ने पांच लोकसभा सीटों की तर्ज पर जिले को पांच सांगठनिक हिस्सों- दमदम, बारासात, बैरकपुर, बसीरहाट और बोंगांव में विभाजित किया है।

दमदम की देखरेख की तापस रॉय करेंगे जबकि बारासात रत्नीन घोष, बैरकपुर निर्मल घोष, बसीरहाट कृष्ण गोपाल बनर्जी और बोंगांव गोविंदो दास की निरगानी में रहेगा। तृणमूल सूत्रों के मुताबिक शीर्ष नेतृत्व मलिक से नाराज हैं। उन्हें आमचुनाव में जिले में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement