Friday, March 29, 2024
Advertisement

कुलगाम: सुरक्षाबलों पर पथराव, बचाव में की गई फायरिंग में तीन की मौत

8 जुलाई को हिज्बुल कमांडर रहे बुरहान वानी की मौत की दूसरी बरसी है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 07, 2018 18:08 IST
चित्र का इस्तेमाल...- India TV Hindi
Image Source : PTI चित्र का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

कश्मीर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के हाथों तीन नागरिकों की मौत हो गई। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार हवूरा क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों द्वारा सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की जा रही थी जिसमें बचाव के लिए सुरक्षा बलों ने हवाई फायरिंग की जिसमें तीन नागरिकों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हवूरा क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों द्वारा सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की जाने लगी, जिसकी वजह से बवाल बढ़ गया।

दरअसल 8 जुलाई को हिज्बुल कमांडर रहे बुरहान वानी की मौत को दो साल पूरे हो रहे हैं। इस दौरान अलगाववादियों द्वारा घाटी में बंद का आह्वान किया गया है। वानी को 8 जुलाई 2016 को अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था। अलगाववादियों के आह्वान के बाद घाटी में जगह जगह प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। आसिया अंद्राबी और दूसरे कई अलगाववादी पहले ही हिरासत में हैं। वहीं सुरक्षा बल भी सख्ती से आतंकियों के सफाए करने के अभियान के जारी रखे हुए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement