Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़, तीन आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।

Bhasha Written by: Bhasha
Updated on: January 23, 2019 21:44 IST
जम्मू-कश्मीर के...- India TV Hindi
Image Source : ANI जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। (File Photo)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने ये जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बारामूला जिले के बिन्नेर इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलाई और इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई। हालांकि, अभी मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पाई है।

वहीं दूसरी ओर, पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को ही फिर से अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की कोशिश की। पाकिस्तान ने यहां भारत की अग्रिम चौकियों और रिहायशी क्षेत्रों पर मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा पर अपनी नापाक हरकतें जारी रखे हुए है। उसने करीब चार बजे मेंढर सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे। प्रवक्ता के अनुसार भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तानी सेना लगातार 120 एम एम और 81 एम एम मोर्टार दागे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement