Thursday, March 28, 2024
Advertisement

छत्तीसगढ़: कांकेर में नक्सलियों ने तेल टैंकर उड़ाया, तीन लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने मंगलवार को विस्फोट कर एक तेल टैंकर को उड़ा दिया। धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: September 24, 2019 15:30 IST
Representative Image- India TV Hindi
Representative Image

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने मंगलवार को विस्फोट कर एक तेल टैंकर को उड़ा दिया। धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई। कांकेर जिला नक्सल प्रभावित है। पुलिस अधिकारियों ने फोन पर बताया कि जिले के ताड़ोकी थाना क्षेत्र के कोसरोंडा और तुमापाल गांव के मध्य, पतकालबेड़ा गांव के करीब आज नक्सलियों ने एक तेल टैंकर को विस्फोट से उड़ा दिया। विस्फोट के कारण टैंकर चालक राकेश कोड़ोपी (24 वर्ष), चालक दुनेश्वर सिंह (24 वर्ष) और हेल्पर अजय कुमार सलाम (23 वर्ष) की मौत हो गई। 

अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस दल भेज गया तथा नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई। उन्होंने बताया कि राकेश कोड़ोपी छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के अंतर्गत विश्रामपुरी थाना क्षेत्र का निवासी था। वहीं, दुनेश्वर सिंह मध्यप्रदेश के मंडला जिले का तथा अजय कुमार सलाम कांकेर जिले के रावघाट थाना क्षेत्र का निवासी था। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तुमापाल और कोसरोंडा गांव के मध्य रावघाट रेलवे लाइन परियोजना का कार्य चल रहा है। यहां निर्माण कार्य में लगे वाहनों को डीजल आपूर्ति के लिए तुमापाल स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) कैंप से के आर इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी का डीजल टैंकर (पिकअप) रवाना हुआ था। आज सुबह लगभग 10 बजे जब टैंकर पतकालबेड़ा गांव के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर टैंकर को उड़ा दिया। 

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस दल भेजा गया। जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पहुंच गए। इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र से लौह अयस्क की आपूर्ति और क्षेत्र के निवासियों को रेल सुविधा देने के लिए दल्लीराजहरा—रावघाट—जगदलपुर रेल परियोजना शुरू की गई है। इसके तहत 235 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का निर्माण होना है। 

परियोजना के पहले चरण में दल्लीराजहरा से रावघाट के लिए 95 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। इस मार्ग पर दल्लीराजहरा से लगभग 42 किलोमीटर दूर केवटी गांव तक यात्री गाड़ियों का परिचालन भी शुरू हो गया है। राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि माओवादी इसलिए इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं क्योंकि इससे बस्तर क्षेत्र का तेजी से विकास होगा और माओवादियों की पकड़ ढीली हो जाएगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement