Thursday, March 28, 2024
Advertisement

ये है 1500 किलो सोने से बना स्वर्ण मंदिर !

वेल्लोर: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के बाद देश में बना है एक और स्वर्ण मंदिर जिसकी छत से लेकर गुबंद और मूर्तियां सब कुछ सोने से बने हैं। मंदिर को बनाने में कुल 1500 किलो

T. Raghavan T. Raghavan
Updated on: July 01, 2015 17:25 IST
ये है 1500 किलो सोने से...- India TV Hindi
ये है 1500 किलो सोने से बना स्वर्ण मंदिर !

वेल्लोर: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के बाद देश में बना है एक और स्वर्ण मंदिर जिसकी छत से लेकर गुबंद और मूर्तियां सब कुछ सोने से बने हैं। मंदिर को बनाने में कुल 1500 किलो सोने का इस्तेमाल हुआ है जो अपने आप में अनोखा है और इस मंदिर की लागत है करीब 300 करोड़। वेल्लोर से 7 किलोमीटर दूर थिरूमलाई कोडी में स्वर्ण से बना श्री लक्ष्मी नारायणी मंदिर श्रीपुरम् है। श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर पर सोने की मानव द्वारा निर्मित लगभग नौ से पंद्रह सोने की परतें हैं, जिन्‍हें शिलालेखों द्वारा सजाया भी गया है। इस मंदिर में शिलालेख की कला वेदों से ली गई है।

1500 किला सोने से बने इस मंदिर को बनाने में 300 करोड़ से भी ज्यादा खर्च हुए हैं और मंदिर को 400 कारीगरों ने सात साल की मेहनत के बाद तैयार किया है। मंदिर में पूरे सालभर श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहता है।

इस पूरे मंदिर को एक तारे की तरह बनाया गया है और अगर इस मंदिर को ऊंचाई से देखें तो ये एक श्री चक्र की तरह दिखता है, मतलब ये कि मंदिर के चारों ओर किसी भी तरफ से 2 किलोमीटर लम्बे इस स्टार पाथ पर चलकर मंदिर के अंदर पहुंचा जा सकता है।  

अगली स्लाइड में जानिए किस का हाथ है इस मंदिर को बनवाने में

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement