Friday, March 29, 2024
Advertisement

तिहाड़ में कोई काल कोठरी नहीं, जेल अधिकारियों ने कोर्ट को बताया

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल अधिकारियों ने आज दिल्ली की एक अदालत को बताया कि जेल में कोई काल कोठरी नहीं है। उन्होंने इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादी यासीन भटकल के उस दावे का विरोध किया कि

Bhasha Bhasha
Updated on: March 07, 2017 20:16 IST
tihar jail- India TV Hindi
tihar jail

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल अधिकारियों ने आज दिल्ली की एक अदालत को बताया कि जेल में कोई काल कोठरी नहीं है। उन्होंने इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादी यासीन भटकल के उस दावे का विरोध किया कि उसे एक काल कोठरी में रखा जा रहा है। अधिकारियों ने अदालत को बताया कि भटकल को निगरानी में रखा जा रहा है क्योंकि उसके खिलाफ कई मामले लम्बित हैं।

जेल अधिकारियों का यह जवाब भटकल के उस अनुरोध पर आया है कि उसे एकांतवास वाली काल कोठरी में नहीं रखने के लिए जेल अधीक्षक को निर्देश दिए जाए। इस अनुरोध पर अदालत ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया।

ये भी पढ़ें

भटकल को 2013 के हैदराबाद विस्फोट मामले में हाल में मृत्यु दण्ड सुनाया गया था। भटकल ने अदालत में एक अर्जी देकर कहा था कि उच्चतम न्यायालय द्वारा बनाये गये नियम के तहत उसे एकांतवास में अलग काल कोठरी में रखना संविधान का उल्लंघन है।

भटकल के वकील एम एस खान ने अर्जी में दावा किया कि उसे एकांत में रखना अदालत की अवमानना है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement