
नई दिल्ली: संदिग्ध आतंकवादियों ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी। एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू शहर के बाहरी इलाके में हुयी इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विवेक गुप्ता ने बताया कि पुलिसकर्मी राजमार्ग पर एक जांच चौकी पर तैनात थे। उन्होंने एक ट्रक को रुकने का इशारा किया लेकिन वह भाग गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीछा करने के बाद पुलिस की एक टीम ने ट्रक को रोक लिया तभी ट्रक से संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली चला दी और वहां से रफूचक्कर हो गया। हालांकि, एसएसपी ने बताया कि ट्रक के चालक और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया गया। गुप्ता ने बताया कि एक तलाशी अभियान के दौरान ट्रक से एक एके राइफल और तीन मैगजीन बरामद की गई।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीटर पर बताया कि ट्रक से फरार होने वाले 2-3 संदिग्ध आतंकवादियों का पीछा किया जा रहा है। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ को सक्रिय कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटरा क्रासिंग के नजदीक सुकेतार से आगे घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया गया है।
One AK&3 magazines recovered from an intercepted truck. Driver, conductor taken into custody. 2-3 suspected terrorists who fled from the truck are being chased. Cordon &search operation is on ahead of Suketar near Katra crossing National Highway: J&K Police pic.twitter.com/xpJwaBrfgH
— ANI (@ANI) September 12, 2018