Friday, April 19, 2024
Advertisement

महबूबा मुफ्ती ने आतंकवादी की मौत पर जताई सहानुभूति, भाजपा ने की सुरक्षा बलों की सराहना

भाजपा के प्रदेश महासचिव युद्धवीर सेठी ने शुक्रवार को कहा कि आतंकवादियों से सहानुभूति रखने वाले लोग राष्ट्र का भला नहीं कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने हिजबुल के दो आतंकवादियों तथा पूर्व पीएचडी छात्र मन्नान मानी के सफाए के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 12, 2018 19:41 IST
BJP, Yudhvir Sethi, terrorist manan wani- India TV Hindi
Sympathisers of terrorists doing no good to nation: BJP's Yudhvir Sethi 

जम्मू: भाजपा के प्रदेश महासचिव युद्धवीर सेठी ने शुक्रवार को कहा कि आतंकवादियों से सहानुभूति रखने वाले लोग राष्ट्र का भला नहीं कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने हिजबुल के दो आतंकवादियों तथा पूर्व पीएचडी छात्र मन्नान मानी के सफाए के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के इस बयान को ‘‘भ्रमित करने वाला और कश्मीरियत की भावना के खिलाफ’’ बताया कि वानी की मौत ‘‘पूरी तरह से हमारा नुकसान है क्योंकि हम हर दिन शिक्षित युवाओं को खो रहे हैं।’’

सेठी ने कहा कि आतंकवादियों को महिमामंडित करने वाले बयान और उनकी मौत को नुकसान बताना और कुछ नहीं बल्कि आतंकवाद को हवा देना है। ‘‘ऐसे लोगों (आतंकवादियों) के प्रति सहानुभूति रखने वाले देश का भला नहीं कर रहे हैं। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का सफाया कर सराहनीय काम किया है।’’

उन्होंने कहा कि ऐसे आतंकवादियों को "महिमामंडित" करने के बदले महबूबा को युवाओं से कहना चाहिए कि वे पाकिस्तान द्वारा गुमराह होकर सुरक्षा बलों के हाथों मारे जाएंगे। सेठी ने इस सुझाव को भी खारिज कर दिया कि देश के सभी राजनीतिक दलों को पाकिस्तान सहित सभी पक्षों के साथ बातचीत के माध्यम से इस ‘‘रक्तपात’’ के समाधान की कोशिश करनी चाहिए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement