Friday, March 29, 2024
Advertisement

सुशील मोदी का ममता बनर्जी पर हमला, कहा- पश्चिम बंगाल में है बदतर हालात

CBI की कार्रवाई के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धरने पर बैठने को संविधान का अपमान बताने वाले बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि आज पश्चिम बंगाल में आपात स्थिति से भी बदतर हालात पैदा हो गए हैं।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: February 05, 2019 20:31 IST
Sushil modi- India TV Hindi
Image Source : PTI Sushil modi

पटना: CBI की कार्रवाई के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धरने पर बैठने को संविधान का अपमान बताने वाले बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि आज पश्चिम बंगाल में आपात स्थिति से भी बदतर हालात पैदा हो गए हैं। बता दें कि ममता बनर्जी ने अपना धरना खत्म कर दिया है। धरना खत्म करने का ऐलान करते वक्त उन्होंने कहा कि ये संविधान और लोकतंत्र की जीत है।

पटना में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुशील ने कहा, ‘‘ममता बनर्जी ने जिस तरह से सड़क पर जाकर एक अधिकारी को बचाने का काम किया, उन्हें यह बताना चाहिए कि उनके अन्य मंत्री जब गिरफ्तार किए जा रहे थे, उस समय आपने धरना क्यों नहीं दिया। स्पष्ट है कि ममता बनर्जी का किसी न किसी रूप से राजीव कुमार से जुड़ाव है। कोई ऐसा गोपनीय दस्तावेज है जो राजीव कुमार के पास है और उसके कारण वह राजीव कुमार को बचाने में लगी हुई हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि अधिकारियों का धरना पर बैठना उचित नहीं है। केंद्र सरकार को कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को तत्काल निलंबित कर देना चाहिए। सुशील ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने राजीव कुमार को CBI के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है। अब अगर ममता में हिम्मत है तो रोक कर दिखाएं। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता इस बार ममता बनर्जी को सबक सिखा देगी।

उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर हमला करते हुए कहा कि ‘ममता के लिए तेजस्वी जैसे लोग आए हैं जो खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरकर सारे 'भ्रष्टाचारी' इकट्ठा हो रहे हैं।’ सुशील ने सवाल पूछा कि ‘एक राज्य के मुख्यमंत्री को दूसरे राज्य में जाने का अधिकार नहीं है क्या? उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क्यों रोका गया?’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement