Friday, April 26, 2024
Advertisement

‘भारत माता की जय’ नहीं बोलने पर छात्रों की कथित पिटाई

'भारत माता की जय' बोलने पर देश में उठा सियासी भूचाल अभी थमा ही था कि दिल्ली से एक सनसनीखेज वारदात की सूचना है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक बेगमपुरा क्षेत्र में तीन छात्रों को कुछ लोगों ने इसलिए मारा क्योंकि उन्होंने 'भारत माता की जय' कहने से इनकार क

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: March 30, 2016 10:27 IST
bharat mata- India TV Hindi
bharat mata

नई दिल्ली: 'भारत माता की जय' बोलने पर देश में उठा सियासी भूचाल अभी थमा ही था कि दिल्ली से एक सनसनीखेज वारदात की सूचना है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक बेगमपुरा क्षेत्र में तीन छात्रों को कुछ लोगों ने इसलिए मारा क्योंकि उन्होंने 'भारत माता की जय' कहने से इनकार कर दिया था।

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक दिलकश, अजमल और नईम तीनों मदरसे में पढ़ते हैं। वो एक दिन पार्क में खेल रहे थे, तभी कुछ लोग आए और उनपर 'भारत माता की जय' कहने के लिए दबाव डाला। छात्रों ने जब 'भारत माता की जय' कहने से इनकार कर दिया, तो उनकी पिटाई कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ितों का आरोप है 'भारत माता की जय' नहीं बोलने पर कुछ लोगों ने उन्हें पीटा है। इस घटना में दिलकश की हाथ की हड्डी टूट गई है।

पुलिस के मुताबिक घटना 26 मार्च की है जब तीन लड़कों ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया और एक लड़ाई की शिकायत की थी। जब पुलिस की एक टीम वहां पहुंची तब यह कहा गया था कि क्षेत्र में एक मदरसे के पास एक पार्क में 18 और 21 वर्ष की उम्र के बीच के तीन युवकों ने उन्हें कथित तौर पर पीटा था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement