Thursday, April 25, 2024
Advertisement

हैदराबाद: छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के बीच कुलपति अप्पा राव ने फिर संभाला कार्यभार

हैदराबाद: दलित छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन के चरम पर होने के समय लंबी छुट्टी पर गए हैदराबाद यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अप्पा राव पोडिले ने आज कुछ छात्रों की

Bhasha Bhasha
Updated on: March 22, 2016 20:13 IST
appa rao- India TV Hindi
appa rao

हैदराबाद: दलित छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन के चरम पर होने के समय लंबी छुट्टी पर गए हैदराबाद यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अप्पा राव पोडिले ने आज कुछ छात्रों की ओर से किए गए विरोध प्रदर्शन और अपने आधिकारिक आवास में की गई तोड़फोड़ के बीच फिर से पदभार संभाल लिया। कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी छात्रों ने कुलपति अप्पा राव के फिर से पद संभालने के विरोध में उनके आधिकारिक आवास में दाखिल हो गए, खिड़कियां तोड़ डाली, दरवाजे और टीवी सहित कुछ अन्य सामान भी तोड़ डाले।

बीते 17 जनवरी को वेमुला की खुदकुशी के बाद सवालों से घिरे अप्पा राव 24 जनवरी को लंबी छुट्टी पर चले गए थे। प्रदर्शनकारी छात्र उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे और वेमुला के लिए इंसाफ मांग रहे थे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल सहित कई बड़े नेताओं ने उस वक्त हैदराबाद यूनिवर्सिटी का दौरा किया था और छात्रों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित की थी।

कुछ छात्रों की शिकायत पर साइबराबाद पुलिस ने केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय, अप्पा राव और तीन अन्य के खिलाफ वेमुला की खुदकुशी के सिलसिले में मामला दर्ज किया था। अप्पा राव को आज सुबह संवाददाता सम्मेलन करना था लेकिन हिंसा के कारण इसे रद्द करना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे एक छात्र ने कहा, हमारी पहली मांग है कि कुलपति को वापस नहीं आना चाहिए हमने रोहित वेमुला को खो दिया। वह (प्रोफेसर अप्पा राव) दोषियों में से एक हैं। उन्होंने कहा, घटना को करीब दो महीने बीत चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कुलपति को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।

देखे वीडियो-

आगे की स्लाइड में पढ़िए पूरी खबर-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement