Wednesday, April 17, 2024
Advertisement

‘स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी’ का 31 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे अनावरण, काम जोरों पर

सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी’ को अंतिम रूप देने का काम पूरी रफ्तार से चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को इसका अनावरण करेंगे।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 13, 2018 17:02 IST
'Statue Of Unity' to be ready for inauguration on October 31- India TV Hindi
'Statue Of Unity' to be ready for inauguration on October 31

केवड़िया (गुजरात): सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी’ को अंतिम रूप देने का काम पूरी रफ्तार से चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को इसका अनावरण करेंगे। नर्मदा नदी के पास साधु बेट द्वीप पर स्थित प्रतिमा के लिए लगातार करीब 3400 मजदूर और 250 इंजीनियर काम कर रहे हैं।

भारत के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड (एसएसएनएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एस एस राठौड़ ने बताया कि नर्मदा बांध के निचले इलाके में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा 2389 करोड़ रूपये की लागत से तैयार की जा रही है। 

राठौड़ ने कहा कि 31 अक्टूबर को अनावरण कार्यक्रम के पहले ही प्रतिमा निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा। एक अधिकारी के मुताबिक, परियोजना के लिए पूरी रफ्तार से काम चल रहा है। इसमें सरदार पटेल का एक संग्रहालय, एलिवेटर्स, दीर्घा तैयार करना है। स्मृति उद्यान को विकसित करने का कार्य भी अंतिम चरण में है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement