Friday, March 29, 2024
Advertisement

स्पाइसजेट की उड़ानों में 'हाई ऑन योगा एट 35000 फुट' योगाभ्यास सत्र

स्पाइसजेट ने अपने हर 2 घंटे वाली उड़ानों में 'हाई ऑन योगा एट 35000 फुट' योगाभ्यास सत्र आयोजित कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: June 21, 2016 16:18 IST
Spicejet- India TV Hindi
Spicejet

मुंबई: स्पाइसजेट ने अपने हर 2 घंटे वाली उड़ानों में 'हाई ऑन योगा एट 35000 फुट' योगाभ्यास सत्र आयोजित कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। स्पाइसजेट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और इनफ्लाइट सेवा प्रमुख कमल हिंगोरानी ने कहा, "योगाभ्यास सत्र का आयोजन सदगुरु के ईशा फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया। 40% चालक दल सदस्यों ने यात्रियों को योगाभ्यास में मदद की।"

प्रशिक्षकों ने लंबी उड़ानों में 10 मिनट का उपा-योग अभ्यास किया और यात्रियों ने अपनी सीट पर बैठे-बैठे उनका अनुकरण किया। इस अभ्यास सत्र में हड्डियों के जोड़ों, मांसपेशियों और ऊर्जा प्रणालियों को सक्रिय करने का प्रयास किया गया, जिससे जेटलैग, उड़ान का डर और श्वास संबंधी परेशानियों से निपटने में मदद मिलती है।

हिंगोरानी ने कहा, "कंपनी ने गत वर्ष 'हाई ऑन योगा एट 35000 फुट' की शुरुआत करते हुए देश-विदेश में यात्रियों को विमान में योगाभ्यास का उपहार दिया और विशिष्ट शैली में देश के सांस्कृतिक धरोहर को सम्मानित किया।"

अगली स्लाइड में देखें VIDEO...

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement