Friday, March 29, 2024
Advertisement

सिद्धारमैया ने बताया कि कर्नाटक में जीत का पैमाना क्या होगा, सीट बंटवारे पर सवाल बरकरार

कर्नाटक में सत्ताधारी गठबंधन के सहयोगियों के बीच आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे पर बातचीत शुरू हो गई हैं।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: February 25, 2019 17:46 IST
कर्नाटक में सत्ताधारी...- India TV Hindi
Image Source : PTI कर्नाटक में सत्ताधारी गठबंधन के सहयोगियों के बीच आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे पर बातचीत शुरू हो गई हैं।

बेंगलुरू: कर्नाटक में सत्ताधारी गठबंधन के सहयोगियों के बीच आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे पर बातचीत शुरू हो गई हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को कहा कि जीतने की क्षमता टिकट बंटवारे का पैमाना होगी। कांग्रेस विधायक दल के नेता ने अपने लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि वह राज्य की राजनीति में बने रहना पसंद करेंगे। 

सिद्धारमैया कांग्रेस-जद(एस) समन्वय समिति के प्रमुख भी हैं। उन्होंने हुबली में संवाददाताओं को बताया कि “उम्मीद है कि सीटों के बंटवारे पर समझौता हो जाएगा। कोई अनुपात नहीं है, कौन कहां से जीतेगा यह महत्वपूर्ण होगा।” उन्होंने गठबंधन सहयोगियों के बीच सीटों के बंटवारे पर पहली बैठक को भी रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव और उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर कांग्रेस की तरफ से, जबकि जद (एस) के प्रदेश अध्यक्ष एच विश्वनाथ और लोकनिर्माण मंत्री एच डी रेवन्ना क्षेत्रीय पार्टी की तरफ से आज बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा, “इसके बाद मैं समन्वय समिति की बैठक बुलाऊंगा जहां हम फिर चर्चा करेंगे।” 

बता दें कि गठबंधन करार के तहत कांग्रेस और जद(एस) ने लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया है। हालांकि, सीटों को लेकर समझौता दोनों दलों के लिए अहम परीक्षा साबित होगा। क्योंकि, मंत्रिपरिषद गठन और बोर्डों व निगमों के आवंटन में अपनाए गए दो तिहाई, एक तिहाई के फॉर्मूले को ही आधार मानते हुए जद(एस) ने कुल 28 में से 10 से 12 सीटों की मांग की है।

कांग्रेस इसके विरोध में है और उसके कहा है कि सीटों का बंटवारा ‘‘गुणदोष’’ के आधार पर होगा। कांग्रेस पर पार्टी के अंदर से भी इस बात का दबाव है कि वह जद(एस) को ज्यादा सीटें न दे, खासकर वे दस सीटें, जहां पार्टी के मौजूदा सांसद हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement