Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

दिल्ली-एनसीआर के 56% कैब ड्राइवर शराब पीकर ड्राइविंग करते हैं: सर्वे

55.6 फीसदी कैब ड्राइवर नियमित रूप से शराब का सेवन कर ड्राइव करते हैं। इनमें से 27 फीसदी ड्राइवर ने यह माना कि अत्यधिक नशे की अवस्था में भी वे बुकिंग लेते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 17, 2018 23:06 IST
durnk drive- India TV Hindi
durnk drive

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के 56 फीसदी कैब ड्राइवर नशे की हालत में ड्राइविंग करते हैं। 10 हजार कैब ड्राइवर्स पर एक स्वयं सेवी संगठन (Community Against Drunken Driving) द्वारा कराए गए सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है कि 55.6 फीसदी कैब ड्राइवर नियमित रूप से शराब का सेवन कर ड्राइव करते हैं। इनमें से 27 फीसदी ड्राइवर ने यह माना कि अत्यधिक नशे की अवस्था में भी वे बुकिंग लेते हैं। आपको बता दें कि यह एनजीओ पिछले 15 साल से दिल्ली पुलिस के साथ कार्यरत है।

इस खुलासे से कैब में अकेली सफर करनेवाली महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए है। ड्राइवरों ने माना कि अक्सर वे वेटिंग पीरियड में ड्रिंक करते हैं लेकिन अगर बुकिंग आ जाती है तो वे मना नहीं करते हैं। यह सर्वे दोपहर के दो बजे से रात के एक बजे के बीच किए गए हैं। 62.1 फीसदी ड्राइवरों ने माना कि वे गाड़ी में ही एल्कोहल का सेवन करते हैं। शराब पीने वाले अधिकांश ड्राइवरों में यह पाया कि वे आदतन शराब पीते रहे हैं। अधिकांश ड्राइवर 12 से 15 घंटे की ड्यूटी करते हैं इसलिए वे थकान मिटाने के लिए शराब का सेवन करते हैं।

सर्वे में यह बात भी सामने आई कि 90 फीसदी कैब ड्राइवरों की उनके एंप्लायर इस बात की तस्दीक नहीं करते कि कहीं वह नशे की हालत में तो ड्राइविंग नहीं कर रहा। यह सर्वे 10 सितंबर से 10 दिसंबर के बीच की गई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement