Thursday, April 25, 2024
Advertisement

पाकिस्तान पर बरसे शशि थरूर, कहा – कश्मीर का एक इंच भी नहीं देंगे

पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने भी पाकिस्तान की आलोचना की है। पाकिस्तान द्वारा इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में उठाए जान पर उन्होंने कहा कि जहां तक भारत के आंतरिक मामलों का संबंध है, पाकिस्तान का इनमें कोई स्थान नहीं है। 

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 09, 2019 16:20 IST
Shahsi Tharoor- India TV Hindi
Image Source : ANI कांग्रेस नेता शशि थरूर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। खुद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सरकार इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना कर चुके हैं। उनके बयान को पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किया गया, जिसपर कांग्रेस ने कश्मीर को भारत का अंदरुनी मामला बताया था।

अब पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने भी पाकिस्तान की आलोचना की है। पाकिस्तान द्वारा इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में उठाए जान को लेकर उन्होंने कहा कि जहां तक भारत के आंतरिक मामलों का संबंध है, पाकिस्तान का इनमें कोई स्थान नहीं है। हम विपक्ष में हैं, हम सरकार की आलोचना कर सकते हैं लेकिन भारत के बाहर, हम एक हैं। हम पाकिस्तान को एक इंच भी नहीं देंगे।

उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान ने गिलगित-बाल्टिस्तान और पीओके की स्थिति बदल दी, उन्हें हमारी ओर उंगली उठाने का अधिकार दिया?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement