Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

जम्मू एवं कश्मीर: फरार आतंकवादियों की तलाश जारी

इलाके के एक ग्रामीण ने सुरक्षाबलों को बताया कि रात 10 बजे के आसपास तीन हथियारबंद आतंकवादी खाने-पीने की चीजों का थैला लिए उसके घर में घुस गए, अपने कपड़े बदले, बिस्किट खाने और पानी पीने के बाद वहां से चले गए।

IANS Reported by: IANS
Published on: September 13, 2018 14:17 IST
जम्मू एवं कश्मीर: फरार आतंकवादियों की तलाश जारी- India TV Hindi
Image Source : PTI जम्मू एवं कश्मीर: फरार आतंकवादियों की तलाश जारी

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान और फॉरेस्ट गार्ड पर फायरिंग कर फरार हुए तीनों आतंकवादियों की तलाश दूसरे दिन भी जारी है। वे बुधवार को झज्जर कोटली इलाके में झाड़ियों में गायब हो गए थे।

पुलिस ने कहा, "झज्जर और आसपास के इलाकों के जंगलों में सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा तलाशी अभियान चलाई जा रही है।"

इलाके के एक ग्रामीण ने सुरक्षाबलों को बताया कि रात 10 बजे के आसपास तीन हथियारबंद आतंकवादी खाने-पीने की चीजों का थैला लिए उसके घर में घुस गए, अपने कपड़े बदले, बिस्किट खाने और पानी पीने के बाद वहां से चले गए।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों का पता लगाने के लिए ड्रोन, हेलीकॉप्टर और अन्य निगरानी गैजेट का इस्तेमाल किया जा रहा है।

नगरोटा-झज्जर कोटली के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर परिवहन बंद कर दिया गया है। इलाके के स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।

तीनों आतंकवादियों ने जब दोनों पीड़ितों पर फायरिंग की, उस समय वे ट्रक थे। फिर उन्होंने वाहन छोड़ दिया और घनी झाड़ियों वाले जंगल में गायब हो गए। पुलिस ने चालक और ट्रक के सहायक को हिरासत में लिया है।

अधिकारी ने कहा कि एके-47 राइफल और तीन मैगजीन बरामद हुए हैं। पुलिस के एक बयान में कहा गया कि तीनों आतंकवादियों के पास दो एके-47 राइफल, एक पिस्तौल और खाने-पीने की चीजों का थैला है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement