Saturday, April 20, 2024
Advertisement

राजीव कुमार से CBI करेगी पूछताछ; एक हफ्ते की राहत, नहीं टली गिफ्तारी की आफत

शारदा चिटफंड घोटाले में सुबूत से छेड़छाड़ मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व राजीव कुमार और सीबीआई व केंद्र सरकार के बीच जबरदस्त तनातनी हो चुकी है। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 17, 2019 11:18 IST
राजीव कुमार से CBI करेगी पूछताछ; एक हफ्ते की राहत, नहीं टली गिफ्तारी की आफत- India TV Hindi
राजीव कुमार से CBI करेगी पूछताछ; एक हफ्ते की राहत, नहीं टली गिफ्तारी की आफत

नई दिल्ली: कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को राजीव कुमार से पूछताछ की छूट दे दी है। कोर्ट ने राजीव कुमार को गिरफ्तारी से एक हफ्ते की मोहलत दी है। एक हफ्ते तक राजीव कुमार की गिरफ्तारी नहीं होगी। इस एक हफ्ते में वो अग्रिम जमानत याचिका जैसे कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें राजीव कुमार पर शारदा चिटफंड घोटाले में सबूत मिटाने का आरोप है।

Related Stories

इससे पहले सुनवाई के दौरान सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि कोलकाता के पूर्व कमिश्नर को मिली राहत को खत्म किया जाए। सीबीआई ने कहा कि ये बात सिर्फ़ राजीव कुमार की नही है बल्कि इस मामले में जो भी शामिल है उन सभी से पूछताछ करना ज़रूरी है।

शारदा चिटफंड घोटाले में सुबूत से छेड़छाड़ मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व राजीव कुमार और सीबीआई व केंद्र सरकार के बीच जबरदस्त तनातनी हो चुकी है। इस साल फरवरी में चिटफंड मामले में सीबीआई की टीम राजीव कुमार से पूछताछ के लिए कोलकाता पहुंची थी, तब पुलिस ने एजेंसी के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।

पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था और राजीव से पूछताछ नहीं होने दी। सीबीआई के विरोध में ममता धरने पर बैठ गईं और बतौर कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी कथित रूप से धरने पर बैठे थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement