Saturday, April 20, 2024
Advertisement

सैम पित्रोदा ने 84 दंगों पर अपने दिए बयान पर मांगी माफी, कहा- मेरे बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया

कांग्रेस के बयान के बाद सैम पित्रोदा ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि 84 दंगों पर मेरे द्वारा दिए गए बयान को पूरी तरह से घुमा दिया गया, संदर्भ से बाहर कर दिया क्योंकि मेरी हिंदी अच्छी नहीं है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 10, 2019 23:50 IST
Sam Pitroda on his remarks on 84 riots- India TV Hindi
Sam Pitroda on his remarks on 84 riots

नई दिल्ली: कांग्रेस के बयान के बाद सैम पित्रोदा ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि 84 दंगों पर मेरे द्वारा दिए गए बयान को पूरी तरह से घुमा दिया गया, संदर्भ से बाहर कर दिया क्योंकि मेरी हिंदी अच्छी नहीं है। मेरा मतलब था 'जो हुआ वो बूरा हुआ,' मैं 'बूरा' को मेरे मन में अनुवाद नहीं कर सका।

Related Stories

सैम पित्रोदा ने कहा कि मेरा मतलब था कि आगे बढ़ें। हमारे पास इस पर चर्चा करने के अलावा भाजपा सरकार ने क्या कहा था और क्या किया? जैसे अन्य मुद्दें है। मुझे खेद है कि मेरी टिप्पणी को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया, मैं माफी मांगता हूं।

शुक्रवार को ही कांग्रेस पार्टी ने 1984 में सिख विरोधी दंगों पर सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर बयान जारी करते हुए कहा कि हम 1984 के दंगा पीड़ितों के लिए न्याय की मांग का समर्थन करते हैं। सैम पित्रोदा सहित इसके विपरीत किसी भी व्यक्ति द्वारा की गई कोई भी राय टिप्पणी कांग्रेस पार्टी की राय नहीं है।

देखिए सैम पित्रोदा का विवादित बयान -

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement