Saturday, April 20, 2024
Advertisement

गोवा में बिक रहे हैं प्लास्टिक के अंडे? CM पर्रिकर बोले- कराएंगे जांच

मनोहर पर्रिकर ने कहा, मैं इसकी सभी प्रयोगशालाओं में जांच कराऊंगा। हम एक अंडे को केंद्र सरकार के पास भी भेजेंगे।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: July 31, 2018 16:51 IST
गोवा विधानसभा में...- India TV Hindi
गोवा विधानसभा में प्लास्टिक के अंडे पर मंगलवार को हंगामा हुआ

पणजी: गोवा में प्लास्टिक के अंडों की कथित बिक्री को लेकर राज्य विधानसभा में मंगलवार को हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक अलेक्सो रेजिनाल्डो ने कहा कि राज्य में प्लास्टिक के अंडे बिक रहे हैं। उन्होंने मामले की जांच कराने की मांग की। रेजिनाल्डो ने विधानसभा में शून्यकाल के दौरान कथित प्लास्टिक अंडों को दिखाते हुए कहा, "मैं आपको दिखाने के लिए तीन अंडे लेकर आया हूं। ये प्लास्टिक के अंडे हैं जो गोवा में बिक रहे हैं। यह राज्य के लोगों की सेहत के लिए हानिकारक है।"

रेजिनाल्डो ने आरोप लगाया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी इस मामले में लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके अलावा एक पूर्व विधायक ने भी गोवा में प्लास्टिक अंडे बिकते देखा है।

इस पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि वह कई प्रयोगशालाओं में 'प्लास्टिक अंडे' की जांच कराएंगे और उन्होंने उनसे बिना किसी वैज्ञानिक समीक्षा के मामले को तूल नहीं देने का आग्रह किया।

पर्रिकर ने कहा, "मैं इसकी सभी प्रयोगशालाओं में जांच कराऊंगा। हम एक अंडे को केंद्र सरकार के पास भी भेजेंगे। प्लास्टिक के अंडे नहीं हो सकते हैं।" मुख्यमंत्री ने कहा, "मैंने इंजीनियरिंग पढ़ी है और विज्ञान का छात्र रहा हूं। आपको सकारात्मक रूप से बता सकता हूं कि यह इस तरह से (प्लास्टिक से) नहीं बन सकता..मैं इस पर शर्त लगा सकता हूं।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement