Friday, April 19, 2024
Advertisement

आतंकवाद एक वैश्विक समस्‍या है जो विचारधारा बन गई है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि आज आतंकवाद एक विचारधारा बन गया है जो किसी सरहद से नहीं बंधा है। ये एक अंतर्राष्ट्रीय समस्या है। ये अंतर्राष्ट्रीय खतरा बन गया है जिसकी मजबूत जड़ें हमारे पड़ोस में फल-फूल रही हैं। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 11, 2019 14:20 IST
आतंकवाद एक वैश्विक समस्‍या है जो विचारधारा बन गई है: पीएम मोदी - India TV Hindi
आतंकवाद एक वैश्विक समस्‍या है जो विचारधारा बन गई है: पीएम मोदी 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि आज आतंकवाद एक विचारधारा बन गया है जो किसी सरहद से नहीं बंधा है। ये एक अंतर्राष्ट्रीय समस्या है। ये अंतर्राष्ट्रीय खतरा बन गया है जिसकी मजबूत जड़ें हमारे पड़ोस में फल-फूल रही हैं। इस विचारधारा को आगे बढ़ाने वालों को और आतंकवादियों को पनाह और प्रशिक्षण देने वालों के खिलाफ आज पूरे विश्व को संकल्प लेने की जरूरत है। भारत अपने स्तर पर इस चुनौती से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है। ये हमने दिखाया भी है और आगे भी दिखाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। लगभग एक सदी पहले विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद ने अमेरिका के शिकागो में ऐतिहासिक भाषण दिया था लेकिन ये देखिए कि आज ही के दिन अमेरिका में ही ऐसा हमला हुआ था जिसे देखकर दुनिया दहल गई थी।''

प्रधानमंत्री ने कहा, ''भारत अपने स्तर पर इस चुनौती से निपटने में पूरी तरह सक्षम है और हमने यह दिखाया भी है और आगे भी दिखायेंगे। आतंकवादी कानून को कड़ा करने का फैसला भी इसी दिशा में किया गया एक प्रयास है। अब संगठनों का नाम बदलकर अपने कारनामों को नही छुपा पायेंगे। समस्या चाहे आतंक की हो, प्रदूषण की हो, बीमारी की हो, हमें मिलकर इनको पराजित करना है। आइए, हम इसका संकल्प लें।'' 

उत्तर प्रदेश के मथुरा में मोदी ने बुधवार को राष्ट्रीय पशु रोग उन्मूलन कार्यक्रम लॉन्च किया। उन्होंने पशुओं के पैर और मुंह के रोगों को दूर करने और टीकाकरण की व्यवस्था कर, स्वास्थ्य से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement