Thursday, April 25, 2024
Advertisement

मनाली के रोहतांग पास में बर्फबारी, भरमौर और पांगी की चोटियां बर्फ से ढकीं

मनाली जिले में झमाझम बारिश हुई जिससे सूबे की ऊंची चोटियां अब सफेद नजर आने लगी हैं। रोहतांग पास की तस्वीर रोमांच से भर देगी। बर्फ़बारी की वजह से मनाली-लेह मार्ग पर सफर करना अब खतरनाक हो गया है क्योंकि बर्फ सड़क तक फैल गई है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 05, 2019 10:04 IST
मनाली के रोहतांग पास में बर्फबारी, भरमौर और पांगी की चोटियां बर्फ से ढकीं- India TV Hindi
मनाली के रोहतांग पास में बर्फबारी, भरमौर और पांगी की चोटियां बर्फ से ढकीं

नई दिल्ली: अभी अक्टूबर महीने की शुरुआत ही हुई है लेकिन हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। चंबा जिले के भरमौर और पांगी की चोटियां बर्फ से ढक चुकी हैं। केलांग में तापमान माइनस से भी नीचे पहुंच गया है। 

Related Stories
Rohtang-Manali road blocked after heavy rain (File Photo)- India TV Hindi

हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश के कारण रोहतांग-मनाली मार्ग बाधित, कांगड़ा में सभी शिक्षण संस्थान बंद

मनाली जिले में झमाझम बारिश हुई जिससे सूबे की ऊंची चोटियां अब सफेद नजर आने लगी हैं। रोहतांग पास की तस्वीर रोमांच से भर देगी। बर्फ़बारी की वजह से मनाली-लेह मार्ग पर सफर करना अब खतरनाक हो गया है क्योंकि बर्फ सड़क तक फैल गई है। कांगड़ा में भी बर्फबारी की खबर है।

जिला मुख्यालय केलंग की पहाड़ियों में ताजा बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट हो गई है जिसके कारण लाहुल-स्पीति व कुल्लू जिला में लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं।

बता दें कि पिछले 3 दिन से लगातार मौसम खराब चल रहा है और इस वजह से तापमान में गिरावट होने से लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक  7 अक्टूबर तक प्रदेश में मौसम खराब रहने के आसार हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement