Thursday, April 25, 2024
Advertisement

जोधपुर: बस और तेल टैंकर की भिड़ंत में 5 की मौत, 50 घायल

जोधपुर: जोधपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-15 में स्थित खारा गांव में एक बस और तेल टैंकर की टक्कर में बस में सवार पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गयी, जबकि करीब 50 लोग घायल हो गए।

Bhasha Bhasha
Updated on: March 27, 2016 20:02 IST
road accident- India TV Hindi
road accident

जोधपुर: जोधपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-15 में स्थित खारा गांव में एक बस और तेल टैंकर की टक्कर में बस में सवार पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गयी, जबकि करीब 50 लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना कल रात करीब 10 बजे उस समय हुई, जब गुजराज से आने वाले श्रद्धालुओं की बस दूसरी ओर से आने वाले तेल टैंकर से टकराकर पलट गयी। टक्कर में लोग बस के अंदर फंस गए।

श्रद्धालु फलौदी से एक धार्मिक कार्यक्रम में सम्मलित होकर जैसलमेर की ओर जा रहे थे। पुलिस ने तेल टैंकर के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। चालक कथित तौर पर नशे की हालत में था। पुलिस अधिकारी ने बताया, श्रद्धालुओं की बस जब रात करीब 10 बजे खारा गांव पहुंची, तभी दूसरी ओर से आने वाले एक तेज रफ्तार तेल टैंकर ने बस को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल भेज दिया गया। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में दो महिला श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो महिलाओं समेत तीन व्यक्तियों ने अस्पताल ले जाने के रास्ते में दम तोड़ दिया।

दुर्घटना में करीब 50 लोगों को हल्की से गंभीर चोटें आयी हैं। सभी घायलों को फलौदी और पोखरण के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement