Friday, April 26, 2024
Advertisement

RAS 2016 के लिए आयोग को मिले रिकॉर्ड 4,09,516 आवेदन

राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त परीक्षा 2016 (RAS) के लिए इस साल 4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जो आरएएस के इतिहास में आवेदनों की सर्वाधिक संख्या है।

Bhasha Bhasha
Published on: June 27, 2016 17:51 IST
ras 2016 gets record applications- India TV Hindi
ras 2016 gets record applications

अजमेर: राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त परीक्षा 2016 (RAS) के लिए इस साल 4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जो आरएएस के इतिहास में आवेदनों की सर्वाधिक संख्या है। प्रारंभिक परीक्षा 28 अगस्त को होगी। इससे पहले 2013 में 4,07,822 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ललित के पंवार ने कहा, ऑनलाइन माध्यम से 4,09,516 आवेदन मिले हैं। इनमें से 1,41,147 आवेदन पिछड़ी श्रेणी के हैं, 1,10,353 आवेदन सामान्य श्रेणी के, 13,522 आवेदन विशेष पिछड़ा श्रेणी के, 80,537 आवेदन अनुसूचित जाति के, 49,272 अनुसूचित जनजाति के हैं।

उन्होंने बताया कि कुछ अन्य आवेदन अन्य श्रेणियों से भी हैं और एक आवेदन (पुरष) शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणी से है। पंवार के मुताबिक आयोग को अब तक मिले आवेदनों में इस बार की संख्या सर्वाधिक है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement