Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

राम मंदिर: श्री श्री 16 नवंबर का जाएंगे अयोध्या, कहा-'अपनी इच्छा से कर रहा हूं मध्यस्थता'

आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने आज कहा कि वह अयोध्या विवाद में अपनी इच्छा से एक मध्यस्थ के तौर पर शामिल हैं और वह सभी हितधारकों से मिलने के लिए 16 नवंबर को अयोध्या की यात्रा करेंगे।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 14, 2017 23:47 IST
shri shri ravishankar- India TV Hindi
shri shri ravishankar

नयी दिल्ली: आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने आज कहा कि वह अयोध्या विवाद में अपनी इच्छा से एक मध्यस्थ के तौर पर शामिल हैं और वह सभी हितधारकों से मिलने के लिए 16 नवंबर को अयोध्या की यात्रा करेंगे। दरअसल, कांग्रेस ने पिछले महीने श्री श्री रविशंकर को सरकार का एक एजेंट करार दिया था, जो अयोध्या विवाद में इसके हितों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 

कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने यह बहुत स्पष्ट कर दिया है कि एक समझौता संभव है लेकिन उन्होंने पूछा कि किसने ‘आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन’ प्रमुख जैसे लोगों को इस काम के लिए नियुक्त किया। श्री श्री रविशंकर ने संवाददाताओं से कहा कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक शिष्टाचार मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी अपनी इच्छा थी कि मैं अयोध्या विवाद में एक मध्यस्थ के तौर पर शामिल होऊं।’’ उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि वह अयोध्या की यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा , ‘‘इस मुद्दे में मेरा कोई एजेंडा नहीं है और यात्रा के दौरान हर किसी की सुनूंगा।’’ उन्होंने अयोध्या विवाद में मध्यस्थता की इसलिए पेशकश की थी कि इसका अदालत से बाहर कोई हल निकल सके। 

श्री श्री रविशंकर ने जेएनयू में 13 वें नेहरू मेमोरियल लेक्चर में हिस्सा लिया और वहां मौजूद लोगों के कई सवालों का जवाब दिया। रेयान स्कूल के एक छात्र की हत्या से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने माता पिता को अपने बच्चों को खतरनाक वीडियो गेम नहीं खेलने देने और उन्हें लंबी अवधि तक टीवी नहीं देखने देने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘‘बच्चे आभासी और वास्तविक दुनिया में अंतर नहीं कर सकते। मैं माता-पिता को सलाह देता हूं कि वे अपने बच्चों को ऐसा नहीं करने दें।’’ दिल्ली में प्रदूषण के चौंकाने वाले स्तर पर उन्होंने कहा कि किसानों को फसल अवशेष जलाने से रोकने की जानकारी देने की जरूरत है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement