Friday, April 19, 2024
Advertisement

देश भर में प्रसिद्ध मंदिरों के आसपास के इलाकों को सुन्दर बनाया जाए

उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ जाने वाली सड़कों के चौड़ीकरण के लिए एक महात्वाकांक्षी प्लान लॉन्च किया है

Rajat Sharma Reported by: Rajat Sharma @RajatSharmaLive
Updated on: November 15, 2018 16:19 IST
Time to spruce up major temples across India - India TV Hindi
  Time to spruce up major temples across India 

उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ जाने वाली सड़कों के चौड़ीकरण के लिए एक महात्वाकांक्षी प्लान लॉन्च किया है। इस योजना के तहत सरकार वाराणसी में मंदिर परिसर तक जाने वाली सड़कों से अवैध कब्जे को हटा रही है और जमीनों का अधिग्रहण कर रही है। सरकार की योजना काशी विश्वनाथ तक पहुंचने वाली सड़क को चौड़ा करने और एक बड़े कॉरिडोर का निर्माण करने की है, ताकि श्रद्धालु बगैर किसी दिक्कत के मंदिर तक पहुंच सकें।

काशी विश्वनाथ मंदिर पूरी दुनिया के करोड़ों हिंदुओं के लिए आस्था का केंद्र है। मैं भी कई बार काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए गया हूं। मंदिर की तरफ पहुंचने का रास्ता संकरी गलियों से गुजरता है। इन गलियों में दुकानों, फूल बेचने वालों और भिखारियों ने डेरा जमाया हुआ है, जिसके चलते मंदिर तक पहुंचने में मुझे हर बार मशक्कत करनी पड़ी। जब मैं सावन के महीने में वहां गया तो हाल और भी बुरा था, गलियों में कीचड़ था, और चलना मुश्किल था। हर बार यही लगता था कि गंदगी को साफ करना, इलाके का विकास करना ही बाबा विश्वनाथ की असली पूजा होगी।

मैं यहां पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का उदाहरण देना चाहूंगा। स्वर्ण मंदिर की तरफ जाने वाली सड़कें पहले दुकानों और रेहड़ी वालों की भीड़ से भरी होती थीं। शिरोमणि अकाली दल-भाजपा के शासन के दौरान सड़कों पर कब्जा जमाए बैठी दुकानों और इमारतों को वहां से हटा दिया गया, और एक खूबसूरत कॉरिडोर का निर्माण किया गया। मैं उम्मीद करता हूं कि भारत के अन्य मंदिर भी ऐसा ही करेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement