Friday, April 26, 2024
Advertisement

RAJAT SHARMA BLOG: अपनी गलतियों के लिए दूसरों को दोष रहे हैं केजरीवाल

जब केजरीवाल चुनाव हारते हैं, तो EVM मशीन पर आरोप लगाते हैं। जब उनके साथी मंत्री आपराधिक मामलों में पकड़े जाते हैं तब वे नरेन्द्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हैं।

Rajat Sharma Written by: Rajat Sharma @RajatSharmaLive
Published on: January 23, 2018 18:26 IST
Rajat Sharma blog- India TV Hindi
Rajat Sharma blog

चुनाव आयोग ने 19 जनवरी को भारत के राष्ट्रपति को सूचित किया कि आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के मामले में अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए जो कि दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री के समतुल्य संसदीय सचिव के पद पर आसीन रहे हैं। इस सलाह पर राष्ट्रपति ने आम आदमी पार्टी (AAP) के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया। AAP के विधायक अब राष्ट्रपति द्वारा जारी अधिसूचना को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती देंगे। नव नियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत ने कहा कि AAP के विधायक चुनाव आयोग के सामने मौखिक तौर पर अपनी बात रख सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

 
यही समस्या है कि जब अरविंद केजरीवाल चुनाव हारते हैं, तो EVM मशीन पर आरोप लगाते हैं। जब उनके साथी मंत्री आपराधिक मामलों में पकड़े जाते हैं तब वे नरेन्द्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हैं। अब लाभ के पद (ऑफिस ऑफ प्रॉफिट) में उनके 20 विधायक अयोग्य घोषित कर दिए गए तब वे कभी चुनाव आयोग पर तो कभी राष्ट्रपति दफ्तर जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर इल्जाम लगा रहे हैं। लेकिन केजरीवाल यह भूल गए कि इस केस की सुनवाई दो साल दस महीने तक चली। अयोग्य करार करार दिए गए 20 विधायकों को कई बार सफाई का मौका दिया गया।
 
अब यह साफ लग रहा है कि केजरीवाल को न सरकार चलाना आता है और न ही असेंबली। इसी चक्कर में उनके 20 विधायकों की कुर्सी चली गई और अभी 27 विधायक ऐसे हैं जिनके ऊपर तलवार लटकी है। अब यह केजरीवाल के लिए बड़ी चिंता का विषय है साथ ही आनेवाले दिन और मुसीबत भरे हो सकते हैं। (रजत शर्मा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement