Saturday, April 20, 2024
Advertisement

महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला के समर्थन में बोले राजस्थान के CM अशोक गहलोत, गिरफ्तारी को बताया निंदनीय

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला की गिरफ्तारी की निंदा की है और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस कदम को औचित्यहीन बताया है।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: August 06, 2019 15:45 IST
Rajasthan CM Ashok Gehlot- India TV Hindi
Image Source : PTI Rajasthan CM Ashok Gehlot

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला की गिरफ्तारी की निंदा की है और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस कदम को औचित्यहीन बताया है। गहलोत ने सोमवार देर रात अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा,'‘जम्मू कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की गिरफ्तारी निंदनीय है और इससे बचा जा सकता था।'’ 

उन्होंने लिखा,'‘गिरफ्तार किए जाने के बजाय सरकार को जम्मू-कश्मीर के नेताओं को विश्वास में लेना चाहिए था।'’ उपमुख्यमंत्री पायलट ने जम्मूकश्मीर हैशटैग के साथ लिखा,‘'एक प्रगतिशील, गतिशील लोकतंत्र बनने के लिए सभी राजनीतिक दलों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को साथ लेना जरूरी है।'’ 

पायलट ने लिखा,‘'संविधान के तहत शपथ लेने वाले पूर्व मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया जाना व उनसे अलगाववादियों की तरह व्यवहार किए जाना किसी भी तरह उचित नहीं है। मैं प्रार्थना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि शांति बनी रहे।'’ 

उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद सोमवार रात महबूबा और उमर अब्दुल्ला सहित राज्य के कई अन्य नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement