Saturday, April 27, 2024
Advertisement

वारिस की चाह में 83 साल के बूढ़े ने रचाई 30 साल की लड़की से शादी

इस शादी में बकायदा हिंदू रिवाजों के अनुसार सभी रस्में पूरी की गई। सुखराम की राहिल गांव में बारात भी गई. जहां पंच-पटेलों की मौजूदगी में 30 वर्षीय रमेश जी से उसके फेरे हुए।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 23, 2018 11:06 IST
Rajasthan-83-year-old-man-marries-30-year--old-girl-for-son- India TV Hindi
वारिस की चाह में 83 साल के बूढ़े ने रचाई 30 साल की लड़की से शादी

नई दिल्ली: आज के आधुनिक युग में भी बेटा और बेटी में फर्क की मानसिकता को बदल नहीं पाए है और बेटे की चाहत में कुछ ऐसा कर गुजरते हैं कि वो चर्चा के केन्द्र में आ जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ राजस्थान के करौली जिले के कुड़गांव में। यहां एक 83 वर्षीय बूढ़े ने आधी उम्र से भी छोटी लड़की से शादी रचाई। बूढ़े ने 30 वर्ष की लड़की से इसलिए शादी रचाई क्योंकि उसे बेटे की चाह है और वह अपनी संपत्ति के लिए वारिस ढूंढ रहा है।

सैमरदा गांव के रहने वाले 83 वर्षीय सुखराम बेरवा ने अपने से आधी उम्र से भी छोटी 30 साल की रमेश जी देवी से दूसरी शादी रचाई है। उनकी शादी की चर्चा इलाके में जोरों पर है। बताया जा रहा है कि यह सुखराम की दूसरी शादी है। उसने अपनी पहली पत्नी के जीवित रहते हुए पुत्र की चाह और वंश वृद्धि के लिए यह कदम उठाया है।

इस शादी में बकायदा हिंदू रिवाजों के अनुसार सभी रस्में पूरी की गई। सुखराम की राहिल गांव में बारात भी गई. जहां पंच-पटेलों की मौजूदगी में 30 वर्षीय रमेश जी से उसके फेरे हुए। सुखराम के 30 वर्षीय पुत्र कि 2 वर्ष पहले मौत हो गई थी इसी के चलते उसे वारिस के लिए दूसरी शादी करने का विचार आया।

सुखराम और उसकी पत्नी का कहना है कि उनकी संपत्ति का कोई वारिस हो इसलिए उसने विवाह रचाया है। सुखराम की शादी में उसकी बेटी, दामाद सहित सहित अन्य परिजन शादी में शामिल हुए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement